scriptकांस्टेबल पत्नी की हत्या के आरोपी सिपाही ने दबिश देने पहुंची दिल्ली पुलिस के सामने खुद को गोली से उड़ाया, जानिए पूरा मामला | Delhi police constable accused of killing wife commits suicide | Patrika News
मेरठ

कांस्टेबल पत्नी की हत्या के आरोपी सिपाही ने दबिश देने पहुंची दिल्ली पुलिस के सामने खुद को गोली से उड़ाया, जानिए पूरा मामला

Highlights

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में था आरोपी कांस्टेबल
इंचौली थाना क्षेत्र के जंगल में ट्यूबवेल पर छिपा था
कांस्टेबल पत्नी की गोली मारकर हत्या का था आरोप

 

मेरठMay 06, 2020 / 10:55 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। जिले के थाना इंचौली के गांव जमालपुर में पुलिस की दबिश के दौरान दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने खुद को गोली से उड़ा लिया। मृतक सिपाही अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद जमालपुर में अपने जीजा के टयूबवेल पर छिपा हुआ था। पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की दुकानें खुलते ही पहुंच गए शहर के लोग भी, लंबी लाइनें लगने पर बिगड़ी स्थिति

दक्षिण दिल्ली लोधी कॉलोनी में दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल रेनू की उसी के पति कांस्टेबल मनोज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मनोज किसी तरह मेरठ पहुंचा और अपने जीजा के गांव जमालपुर में उसके टयूबवेल पर छिप गया। दिल्ली पुलिस जब दबिश देने पहुंची तो पत्नी की हत्या के आरोपी मनोज ने अपनी ही पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर उडा लिया। सूचना पर सीओ अखिलेश भदौरिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक सिपाही की पत्नी मुजफ्फरनगर की मूल निवासी थी,जबकि आरोपित मेरठ का निवासी है।
यह भी पढ़ेंः 24 घंटे में मिले 52 संक्रमित मरीज, सब्जी और फल मंडी में कोरोना चेन बनने से दो दिन बंद रखने के आदेश

शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद रहता था। शुरुआती जांच में घरेलू कलह के चलते ही हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक वर्तमान में मनोज की तैनात दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में थी, जबकि रेनू बाहरी-उत्तरी जिले के कोविड सेल में तैनात थी। सोमवार रात फोन पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। देर रात करीब डेढ़ बजे मनोज साथी की कार मांगकर ले गया। आरोपित रेनू को कार में बैठाकर बवाना से लेकर आया और सर्विस पिस्टल से गोली मारकर हत्या करने के बाद कार को लोधी कॉलोनी ले आया। जहां स्पेशल सेल के ऑफिस के पास स्थित सरकारी फ्लैट्स के ब्लॉक में गाड़ी खड़ी की और मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 9 एमएम का एक खोखा बरामद किया है। मनोज की पहली पत्नी बच्चों समेत गाजियाबाद में रहती है। दिल्ली पुलिस आरोपित कांस्टेबल को पकडऩे के लिए मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी।
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के दौरान घर में घुसकर किसान के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो महीने पहले ही हुई थी शादी

इसी दौरान छापेमारी टीम को पता चला कि आरोपी मेरठ के इंचौली में अपने जीजा के यहां छिपा हुआ है। तभी दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में वहां पहुंची थी। लेकिन हत्यारोपी मनोज ने पुलिस के हत्थे चढऩे से पहले ही खुद को गोली मार ली। मनोज ने पहली पत्नी को तलाक देकर 2010 में महिला कांस्टेबल रेनू से दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी से अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं हुआ था। शादी के बाद से दोनों के बीच झगड़ा रहता था। बीते कई साल से रेनू मामा के यहां बवाना में रहती थी। जबकि मनोज कोटला में किराये के मकान में रहता था।

Hindi News / Meerut / कांस्टेबल पत्नी की हत्या के आरोपी सिपाही ने दबिश देने पहुंची दिल्ली पुलिस के सामने खुद को गोली से उड़ाया, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो