scriptकैराना उपचुनाव में इस किसान की वजह से भाजपा पर आ सकती है मुसीबत | death of farmer in baraut tehsil may increase problems of bjp | Patrika News
मेरठ

कैराना उपचुनाव में इस किसान की वजह से भाजपा पर आ सकती है मुसीबत

बागपत की बडौत तहसील में धरना दे रहे गन्ना किसानों में से एक की धरने के दौरान ही मौत के मामले को लेकर सिसायत तेज हो गई है।

मेरठMay 27, 2018 / 08:15 pm

Rahul Chauhan

modi

कैराना उपचुनाव में इस किसान की वजह से भाजपा पर आ सकती है मुसीबत

बागपत। 28 मई को एक तरफ कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है वहीं कुछ ही दूर अब एक ऐसा कांड हो गया है जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी इसका फायदा उठाना शुरु कर दिया है। जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कहीं यह कांड चुनाव में भाजपा को मुश्किल खड़ी न कर दे।
यह भी पढ़ें

जानिए, कितने तापमान में पीएम मोदी ने की जनसभा, ‘गर्मी से बचने के लिए क्या-क्या न हुए इंतजाम’

दरअसल, बागपत की बडौत तहसील में धरना दे रहे गन्ना किसानों में से एक की धरने के दौरान ही मौत के मामले को लेकर सिसायत तेज हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविवार को मृतक किसान के घर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त कर भाजपा सरकार पर हमाल बोला।
यह भी पढ़ें

जानिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यों कहा- ‘कांग्रेस और उसके साथ चलने वाले दल उड़ाते हैं मजाक’

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से बागपत जिले के किसान तहसील में गन्ना बकाया और हाल ही में बढ़ी बिजली की दरों को लेकर धरने पर बैठे हैं। बताया गया कि शनिवार को इनमें से एक किसान उदयवीर की घरना देते हुए ही मौत हो गई। अन्य किसानों का कहना है कि गर्मी के कारण किसान की मौत हुई है। वहीं किसान की मौत के बाद धरनास्थल पर पहुंचे आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब किसान इस सरकार को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि पुराने प्रोजेक्ट को अपना सपना बताने वालों से मैं कहना चाहता हूं कि अच्छा होता कि कल यहां कोई भाजपा सदस्य आ जाता है।
यह भी पढ़ें

यूपी के विधायक स्मृति इरानी को दी ये करने की खुली चुनौती, भाजपा में मची खलबली

बड़ौत के ग्राम जिवाना में किसान के घर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर के साथ पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष रामकुमार, नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा आदि भी मौजूद थे। इस दौरान राज राजबब्बर ने कहा कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल ही कहा था लेकिन कल लखनऊ में विश्वासघात दिवस पर आंदोलन के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिसकी वजह से वह आज किसान के यहां आये हैं। इसके बाद उन्होंने धरनास्थल पर जाकर किसानों से कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि किसानों के गन्ने बकाए का भुगतान 14 दिन में कर दिया जाएगा। लेकिन एक साल से अधिक बीत गया और अभी तक भुगतान नहीं हुआ है।

Hindi News / Meerut / कैराना उपचुनाव में इस किसान की वजह से भाजपा पर आ सकती है मुसीबत

ट्रेंडिंग वीडियो