नगला शेखू के ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी हैविंग खान पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। हैविंग खान का दुबई आना जाना लगा रहता है। मंगलवार देर रात अनुसूचित जाति के कुलदीप ने पीएफआई पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने को लेकर टिप्पणी की थी। इसको लेकर हैविंग खान और उसके परिवार के लोगों ने कुलदीप और उसके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले की जानकारी लगने पर कुलदीप का भतीजा पवन और गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
आरोप है कि हैविंग खान और उसके परिवार ने चाचा-भतीजे पर चाकू से वार कर दिया। चाचा-भतीजे के घायल होने के बाद गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोग आमने—सामने आ गए। मारपीट और पथराव होने पर थाना इंचौली पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीएफआई के सदस्यों द्वारा हमला की जानकारी लगते इंस्पेक्टर देहली गेट ऋषि पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल में पहुंचे। घायल चाचा-भतीजे के बयान दर्ज किए और एसपी सिटी को रिपोर्ट सौंप दी। नंगला सेफू गांव में पीएफआई के सदस्य द्वारा हमले की जानकारी लगते विहिप कार्यकर्ताओं अस्पताल पहुंचे। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।