Career Tips: बेहतर कॅरियर के लिए अंग्रेजी भाषा पर कमांड आवश्यक
Highlights
अंग्रेजी भाषा में कमांड के लिए बेहतर माहौल बनाएं
बेहतर अंग्रेजी से विभिन्न कंपनियों में पा सकते हैं जॉब
अच्छी अंग्रेजी के लिए इन टिप्स से मिलेगा लाभ
मेरठ। कॅरियर टिप्स में आज बात करेंगे इंग्लिश स्किल्स की। आज के माहौल में अभ्यर्थी सभी विषयों में तो मेहनत करते हैं, लेकिन अंग्रेजी भाषा में नहीं। यही वजह है कि उनका कॅरियर चमकदार नहीं बन पाता। बिना इंग्लिश स्किल्स के उन्हें अपना बेहतर कॅरियर बनाने में कठिनाई आती है। जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि अंग्रेजी भाषा बहुत ही आसान है। बस इसके लिए इंग्लिश माहौल के साथ-साथ फोकस करना होता है। काउंसलर कपिल गोस्वामी का कहना है कि नौकरी के लिए आवेदन के लिए डिग्री बाद में चेक की जाती है, पहले अभ्यर्थी की कॉम्युनिकेशन स्किल्स देखी जाती है। यह तय है कि इंग्लिश स्किल्स बेहतर होने पर बेहतर जॉब की संभावनाएं भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी भाषा को लेकर भी अच्छा कॅरियर बनाया जा सकता है। स्कूल-कालेज, विभिन्न संगठनों और कंपनीज में अच्छे स्पीकर की जरूरत होती है। टीचर बनने के साथ-साथ अच्छे स्पीकर के रूप में कॅरियर बनाया जा सकता है। इसी तरह विदेशों में अच्छी इंग्लिश के दम बेहतर जॉब पाने के बहुत विकल्प हैं। कपिल गोस्वामी ने बताया कि अंग्रेजी बेहतर करने के लिए बेसिक पर फोकस करें। इंग्लिश न्यूज पेपर, इंग्लिश वीडियो, इंग्लिश न्यूज चैनल देखने के साथ-साथ घर में इंग्लिश के शब्द बोलकर माहौल बनाएं। इस तरह आपकी इंग्लिश इंप्रूव होती जाएगी।
Hindi News / Meerut / Career Tips: बेहतर कॅरियर के लिए अंग्रेजी भाषा पर कमांड आवश्यक