Banswara: Women injured by scooters from collision of roadways bus
गढी-सागवाड़ा मुख्यमार्ग पर शनिवार दोपहर राजस्थान रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे परतापुर चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। एएसआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कुमजी का पारड़ा में कार्यरत एएनएम मीना मेहता (35) गढ़ी सीएचसी से ट्रेनिंग के बाद दोपहर करीब ढाई बजे स्कूटी से वापस कुमजी का पारड़ा जा रही थी। जहां बस स्टॉप पर सामने से आ रही रोडवेजबस ने टक्कर मार दी।
उसे घायल अवस्था में परतापुर चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस के नीचे आने से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। पीडि़ता के जेठ भीलूड़ा निवासी प्रमोद मेहता की रिपोर्ट पर बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।