सभी 72 गांवों में रखें जाएंगे दान पात्र
अनिल जैन तलवाडा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी 72 गांवों में ये दान पात्र रखा जाएगा। इसमें एकत्रित राशि उस गांव के उन लोगों के लिए उपयोग में लाया जाएगा, जो अभाव में हैँ और शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबन्धित जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। इसका निर्णय वहीं के
समाज का अध्यक्ष का रहेगा। सभी का ब्योरा स्थानीय समाज को रखेगा। पात्र भी उपयुक्त हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
16 गांवों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की
अनिल जैन तलवाडा ने बताया कि योजना के शुभारंभ करते ही 16 गांवों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस दान पात्र को बनवाने तथा प्रत्येक दान पात्र मे 5100 की राशि भेंट करने वाले पुण्यार्जक रितिक, नरेश, हरीश फ़ाइयोत परिवार परतापुर का कमेटी ने स्वागत किया तथा इस योजना के पोस्टर का विमोचन किया गया ।
रिद्धी मंत्रों से जलाभिषेक
धनपाल लालावत ने बताया कि वीरोदय तीर्थ पर नए वर्ष की शुरुआत भगवान पर 108 रिद्धी मंत्रों से महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा से हुई। मुनि के चरणों का प्रक्षालन, शास्त्र भेंट हुआ।
धर्म के रथ को चलाएगी युवा पीढ़ी
मुनि अजित सागर ने कहा कि आज युवाओं ने होटलों व पर्यटन स्थलों को छोड़कर लाखों रुपए बचाकर तीर्थ पर आकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इससे यही लग रहा है कि आने वाले समय में युवा पीढ़ी धर्म के रथ को चलाएगी।