scriptBanswara News : दशा हुमड़ जैन समाज की नई योजना, 72 गांवों में रखेगा दान पात्र, जानें क्या होगा इसका फायदा | Dasha Humad Jain Community New scheme Banswara 72 Villages will have Donation Boxes Know what its Use | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News : दशा हुमड़ जैन समाज की नई योजना, 72 गांवों में रखेगा दान पात्र, जानें क्या होगा इसका फायदा

Jain Community News : मुनि अजीत सागर ससंघ के सानिध्य में 72 गांवों के दशा हुमड़ जैन समाज ने सहायता कोष का शुभारंभ किया।

बांसवाड़ाJan 02, 2025 / 12:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Dasha Humad Jain Community New scheme Banswara 72 Villages will have Donation Boxes Know what its Use
Jain Community News : ठीकरिया में मुनि अजीत सागर ससंघ के सानिध्य में 72 गांवों के दशा हुमड़ जैन समाज ने सहायता कोष का शुभारंभ किया। इसमें साधर्मी सहायता कोष से शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबन्धित जरूरतों को पूरा किया जाएगा। तीर्थ कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया व उपाध्यक्ष धनपाल लालावत ने बताया कि हुमड समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडणिया के नेतृत्व मे 72 गांव की समाज के लिए साधर्मी सहायता कोष योजना का शुभारंभ किया।

सभी 72 गांवों में रखें जाएंगे दान पात्र

अनिल जैन तलवाडा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी 72 गांवों में ये दान पात्र रखा जाएगा। इसमें एकत्रित राशि उस गांव के उन लोगों के लिए उपयोग में लाया जाएगा, जो अभाव में हैँ और शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबन्धित जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है। इसका निर्णय वहीं के समाज का अध्यक्ष का रहेगा। सभी का ब्योरा स्थानीय समाज को रखेगा। पात्र भी उपयुक्त हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में हुई सख्ती, नाम हटवाने के लिए कर रहे अपात्र लोग आवेदन

16 गांवों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की

अनिल जैन तलवाडा ने बताया कि योजना के शुभारंभ करते ही 16 गांवों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस दान पात्र को बनवाने तथा प्रत्येक दान पात्र मे 5100 की राशि भेंट करने वाले पुण्यार्जक रितिक, नरेश, हरीश फ़ाइयोत परिवार परतापुर का कमेटी ने स्वागत किया तथा इस योजना के पोस्टर का विमोचन किया गया ।

रिद्धी मंत्रों से जलाभिषेक

धनपाल लालावत ने बताया कि वीरोदय तीर्थ पर नए वर्ष की शुरुआत भगवान पर 108 रिद्धी मंत्रों से महामस्तकाभिषेक और शांतिधारा से हुई। मुनि के चरणों का प्रक्षालन, शास्त्र भेंट हुआ।

धर्म के रथ को चलाएगी युवा पीढ़ी

मुनि अजित सागर ने कहा कि आज युवाओं ने होटलों व पर्यटन स्थलों को छोड़कर लाखों रुपए बचाकर तीर्थ पर आकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है। इससे यही लग रहा है कि आने वाले समय में युवा पीढ़ी धर्म के रथ को चलाएगी।

Hindi News / Banswara / Banswara News : दशा हुमड़ जैन समाज की नई योजना, 72 गांवों में रखेगा दान पात्र, जानें क्या होगा इसका फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो