व्यापारियों ने आरोप लगाए कि घटना के दूसरे दिन दोपहर बाद तक भी एसपी सिटी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आने की बात कहते रहे, जबकि जो वीडियो वायरल हुए हैं,उनमें साफ दिख रहा है कि दरोगा नशे में अपने अपको भी संभाल नहीं पा रहे हैं। जिस मोबाइल आदि सामान लूट की बात हो रही है, वह दोनों के हाथों में नजर आ रहा है। व्यापारियों ने एसएसपी से कहा कि अगर कार्रवाई हो रही है तो दोनों पक्षों पर एक जैसी हो। सिर्फ व्यापारी को जेल भेज देना, यह कहा का इंसाफ है। अध्यक्ष नवीर गुप्ता ने कहा कि इस तरह से तो कोई व्यापारी अपना व्यापार भी नहीं कर पाएगा। वर्दी में ऐसे ही नशेड़ी दरोगा रिवाल्वर लहराते हुए प्रतिष्ठानों में घुसेंगे और व्यापारियों को डराएंगे-धमकाएंगे। उनकी बात नहीं मानी तो मेरठ बंद किया जाएगा, क्योंकि इस तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दरोगा ने कानून का उल्लंघन किया है। उसको निलंबित करके मुकदमा दर्ज करना चाहिए।