यह भी पढ़ेंः
Navratri 2018: नवरात्र में कन्याआें का जन्म धूमधाम से मनाया, शासन ने इन बेटियों को दिया यह अनोखा उपहार भुवनेश्वर ने ट्वीट करके यह कहा मेरठ स्थित भुवनेश्वर के घर पर भी प्रशंसकों ने पहुंचकर बधाई संदेश देने शुरू किए। पहले तो दोनों क्रिकेटर पिता बनने की बनने की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते रहे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने बकायदा ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि एक बार फिर मीडिया की तरफ से गलत न्यूज फैलाई जा रही है कि मैं पिता बनने वाला हूं। उन्होंने कहा है कि कृपया बिना पूर्ण जानकारी किए कोई भी ऐसी खबर न फैलाएं। उन्होंने लिखा है कि मैं सभी से आग्रह करता हूं कि किसी के निजी जिंदगी के बारे में बिना सच जाने के ऐसा कुछ न कहें या लिखें। भुवनेश्वर कुमार की प्रतिक्रिया तो आई लेकिन दूसरे क्रिकेटर रोहित ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
यह भी पढ़ेंः
मोदी-योगी के मंत्रियों के तौर-तरीकों से बीस कदम आगे ‘युवराज’ का शाही अंदाज, देखकर हैरत में पड़ जाएंगे! पिछले साल नवंबर में हुर्इ थी शादी बताते चलें कि भुवनेश्वर कुमार की शादी नवंबर 2017 में उनकी बचपन की दोस्त नुपुर नागर के साथ हुई थी। उनकी शादी की रस्में भी धूमधाम से मेरठ स्थित उनके घर पर पूरी की गई थी। भुवनेश्वर की शादी की पूरी तैयारी और आयोजन उनकी बड़ी बहन की देखरेख में हुआ था। शादी के बाद से उनकी पत्नी नुपूर भुवनेश्वर के साथ अधिकांश मैचों में उनके साथ रहती हैं। वे विदेश में होने वाले मैंचों में भी उनके साथ गई थी।