यह भी पढ़ेंः
शैलजा की हत्या के बाद यहां रुका था मेजर, यह काम करते समय आया पुलिस की पकड़ में यह भी पढ़ेंः
योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा, दिन-रात लोग झेल रहे यह परेशानी शास्त्रीनगर का है मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो शास्त्रीनगर का निवासी राकेश कुमार गुप्ता एसपी देहात से मिला। राकेश ने बताया कि करीब 14 वर्ष पूर्व उसका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। दोबारा से गृहस्थी बसाने का सपना लिए राकेश की मुलाकात कुछ समय पूर्व भगवतपुरा निवासी एक महिला से हुई। राकेश के मुताबिक उक्त महिला ने उसे ब्रहमपुरी के गौतमनगर निवासी एक युवती से मिलवाया। जिसके बाद बीती चार मार्च को युवती के परिजनों ने उसके घर आकर सगाई की रस्म पूरी कर दी। आरोप है कि सगाई वाले दिन ही युवती के पिता ने खर्चे के नाम पर उससे दो लाख की रकम ऐंठ ली। इसके कुछ दिन बाद युवती अपने माता-पिता और भाई के साथ राकेश के घर में ही आकर बस गई। राकेश के अनुसार बीती 30 मई को वह अपने आॅफिस गया था। इसी दौरान युवती और उसका कुनबा उसके घर से 70 हजार की नकदी, सोने की चेन, कुंडल और दो अंगूठी लेकर चंपत हो गए। आरोप है कि अब युवती के परिजन उसके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर उससे दो लाख की डिमांड कर रहे हैं। राकेश का कहना है कि युवती व उसका परिवार शादी के नाम पर पहले भी कई लोगों को ठग चुके हैं। एसपी देहात राजेश कुमार ने नौचंदी पुलिस को मामले में कार्इवार्इ के निर्देश दिए हैं। एसओ नौचंदी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों द्वारा जो मोबाइल नंबर बताया गया है उसके आधार पर जांच की जा रही है।