scriptसेहरा बंधने से पहले ही लाखों का माल लेकर चंपत हो गर्इ भावी दुल्हन | Before marriage bride escapes with worth lakhs goods in meerut | Patrika News
मेरठ

सेहरा बंधने से पहले ही लाखों का माल लेकर चंपत हो गर्इ भावी दुल्हन

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी, लेकिन कुछ हाथ नहीं आ रहा

मेरठJun 26, 2018 / 12:57 pm

sanjay sharma

meerut

सेहरा बंधने से पहले ही लाखों का माल लेकर हो गर्इ चंपत हो गर्इ भावी दुल्हन

मेरठ। दुल्हन की हसरत हर कोई अपने दिल में संजोए रहता है। दुल्हन भी ऐसी जो पिया मन भाए, लेकिन अगर इसका उल्टा हो जाए तो सोचिये क्या होगा। कुछ ऐसा ही हुआ मेरठ के एक परिवार के साथ। दुल्हन का कुनबा भावी दूल्हे के परिजनों को लाखों का चूना लगाकर चंपत हो गया। दूल्हे को जब अपनी दुल्हन की इन हरकतों के बारे में पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी। बेचारा पीड़ित परिवार अब थाने और एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है। एसएसपी कार्यालय में ऐसा सुनकर पुलिसकर्मियों के पैरों तले भी जमीन खिसक गई। एक युवक ने आरोप लगाया कि शादी के सपने दिखाकर ‘लुटेरी दुल्हन’ का कुनबा उसे लाखों का चूना लगाकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ेंः शैलजा की हत्या के बाद यहां रुका था मेजर, यह काम करते समय आया पुलिस की पकड़ में

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का किया था वादा, दिन-रात लोग झेल रहे यह परेशानी

शास्त्रीनगर का है मामला

नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो शास्त्रीनगर का निवासी राकेश कुमार गुप्ता एसपी देहात से मिला। राकेश ने बताया कि करीब 14 वर्ष पूर्व उसका अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। दोबारा से गृहस्थी बसाने का सपना लिए राकेश की मुलाकात कुछ समय पूर्व भगवतपुरा निवासी एक महिला से हुई। राकेश के मुताबिक उक्त महिला ने उसे ब्रहमपुरी के गौतमनगर निवासी एक युवती से मिलवाया। जिसके बाद बीती चार मार्च को युवती के परिजनों ने उसके घर आकर सगाई की रस्म पूरी कर दी। आरोप है कि सगाई वाले दिन ही युवती के पिता ने खर्चे के नाम पर उससे दो लाख की रकम ऐंठ ली। इसके कुछ दिन बाद युवती अपने माता-पिता और भाई के साथ राकेश के घर में ही आकर बस गई। राकेश के अनुसार बीती 30 मई को वह अपने आॅफिस गया था। इसी दौरान युवती और उसका कुनबा उसके घर से 70 हजार की नकदी, सोने की चेन, कुंडल और दो अंगूठी लेकर चंपत हो गए। आरोप है कि अब युवती के परिजन उसके खिलाफ ही झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देकर उससे दो लाख की डिमांड कर रहे हैं। राकेश का कहना है कि युवती व उसका परिवार शादी के नाम पर पहले भी कई लोगों को ठग चुके हैं। एसपी देहात राजेश कुमार ने नौचंदी पुलिस को मामले में कार्इवार्इ के निर्देश दिए हैं। एसओ नौचंदी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों द्वारा जो मोबाइल नंबर बताया गया है उसके आधार पर जांच की जा रही है।

Hindi News / Meerut / सेहरा बंधने से पहले ही लाखों का माल लेकर चंपत हो गर्इ भावी दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो