एक्सिस बैंक ने 1 अप्रैल 2022 से अपने कई पुराने नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव एक्सिस बैंक के सैलरी और सेविंग अकाउंट को भी प्रभावित करेंगे। एक्सिस बैंक के इन नए नियमों के मुताबिक अब बैंक ने बचत खाते में जमा धनराशि रखने की न्यूनतम सीमा 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी। यानी अब कम से कम 12 हजार रुपये खाते में रखना ही होगा। इससे कम होने पर जुर्माना लग सकता है। एक्सिस बैंक ने फ्री कैश ट्रांजेक्शन की निर्धारित सीमा में भी बदलाव किया है। अब अगर चार फ्री ट्रांजेक्शन या 1.5 लाख रुपये से अधिक रुपया निकाला जाता है तो उस पर बैंक सरचार्ज लेगा।