scriptBig Breaking: मेरठ में सेना के जवान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर की खुदकुशी | Army jawan jumped in front of train in Meerut | Patrika News
मेरठ

Big Breaking: मेरठ में सेना के जवान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर की खुदकुशी

मूल रूप से गुजरात निवासी जवान की 22 इंफ्रेंटी डिवीजन की सिग्नल रेजीमेंट में थी तैनाती
 
 
 

मेरठNov 29, 2018 / 02:15 pm

sanjay sharma

meerut

Big Breaking: मेरठ में सेना के जवान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर की खुदकुशी

मेरठ। कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म के समीप गुरुवार सुबह सेना के जवान ने ट्रेन से कटकर खुदकशी कर ली। जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मेरठ का कैंट स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह से ही काफी चहल-पहल रहती है। चूंकि ये स्टेशन छावनी क्षेत्र में आता है इसलिए यहां पर सेना के जवानों की भीड़ रहती है। सेना के जवानों के रिजर्वेशन भी इसी स्टेशन पर होते हैं। छावनी के नजदीक होने के कारण यहां से जवानों को ट्रेन पकड़ने में भी आसानी होती है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के इस खास सिपाही के भतीजे को मेरठ में मारी गोली तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदा जवान

अल सुबह सेना का जवान काफी देर से स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर टहल रहा था। चाय बेचने वाले वेंडरों ने बताया कि जवान कुछ परेशान सा था और उसने पहले चाय पी और उसके बाद वह प्लेटफार्म पर ही बैठकर एक कोने में सिगरेट पीने लगा। इसी दौरान स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के आने का समय हुआ और उसकी घोषणा भी हुई। जवान उठकर टहलने लगा। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म की ओर बढ़ रही थी उसी दौरान जवान इंजन के आगे कूद गया। इंजन का ड्राइवर और स्टेशन पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले इंजन उसके ऊपर से निकल चुका था। उसका शरीर दो हिस्सो में बंट गया था। जवान के खुदकुशी की सूचना से स्टेशन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के जाने के बाद जवान का शव वहां से निकाला गया। इसी दौरान मिलेट्री कंट्रोल आफिस की यूनिट के लोग वहां पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाकर जवान का जहां शव पड़ा था वहां पर घेरा बना दिया।
यह भी पढ़ेंः डा. अंबेडकर के फोटो वाली टीशर्ट पहनकर बाजार गया युवक तो उसका कर दिया ये हाल, दलित समाज ने किया यह एेलान

गुजरात का रहने वाला था जवान

सुबह करीब सात बजे सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के नीचे आकर जान देने वाले जवान गुजरात का निवासी था। वह मेरठ में 22 इन्फेंट्री डिवीजन के सिग्नल रेजीमेंट में तैनात था। उनका नाम केतन सोलंकी था वह गांव अबरामा जिला वलसाड गुजरात का निवासी था। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि जवान के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रेलवे स्टेशन पहुंचे सेना के जवानों ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।

Hindi News / Meerut / Big Breaking: मेरठ में सेना के जवान ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर की खुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो