scriptMau News: दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, चालक घायल, केबिन काट कर निकला गया बाहर | Patrika News
मऊ

Mau News: दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, चालक घायल, केबिन काट कर निकला गया बाहर

मऊ में दो ट्रकों में आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत ऐसी थी कि ट्रक का केबिन काट कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घटना गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग की है। यहां पर गोरखपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक घोसी के पास हड़हुवान में सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर […]

मऊJan 08, 2025 / 04:30 pm

Abhishek Singh

मऊ में दो ट्रकों में आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत ऐसी थी कि ट्रक का केबिन काट कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घटना गोरखपुर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग की है। यहां पर गोरखपुर की तरफ से आ रहा एक ट्रक घोसी के पास हड़हुवान में सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि शोर सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।
यह भी पढ़ें

8 जनवरी उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरें

बताया जा रहा कि ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई,जिसकी वजह से वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया। एक्सीडेंट के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केबिन काट कर ड्राइवर को बाहर निकलवाया और उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के भोजपुर के सैयारा गांव निवासी ट्रक चालक प्रदीप कुमार (24) और शशि कुमार (22) मंगलवार की रात 10 बजे ट्रक लेकर वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। ट्रक अभी घोसी कोतवाली के हडहुआ गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी आने के बाद ट्रक फोरलेन किनारे खड़े दूसरे ट्रक में भिड़ गया।

Hindi News / Mau / Mau News: दो ट्रकों की हुई भिड़ंत, चालक घायल, केबिन काट कर निकला गया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो