scriptइतना नोट की गिनते-गिनते हांफ गए पुलिसवाले…लावारिश बैग से मिले मोबाइल और पैसे  | Policemen gasped after counting so many notes found in Agra | Patrika News
आगरा

इतना नोट की गिनते-गिनते हांफ गए पुलिसवाले…लावारिश बैग से मिले मोबाइल और पैसे 

Agra: 25 लाख रुपयों से भरा एक बैग जीआरपी को मिला। उस में मोबाइल भी मिला। GRP ने केरला एक्सप्रेस ट्रेन से ये बैग बरामद किया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

आगराJan 08, 2025 / 07:37 pm

Nishant Kumar

Agra

Agra

Agra: मंगलवार रात जीआरपी टीम को सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में पड़ा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैग को ट्रेन से उतारा। वह बैग एक पिट्‌ठू बैग निकला। थाने में ले जाकर जब बैग की जांच की गई, तो उसमें 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं। गिनती करने पर बैग से कुल 25 लाख रुपये बरामद हुए।

नहीं मिला बैग का कोई वारिश 

आगरा कैंट जीआरपी की टीम को केरला एक्सप्रेस में नोटों से भरा एक बैग मिला है। बैग में 25 लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जीआरपी ने बैग के मालिक का पता लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की और सूचना जारी की। हालांकि, बुधवार सुबह तक कोई भी यात्री बैग लेने नहीं पहुंचा। फिलहाल, बैग को जीआरपी टीम ने सुरक्षित रख लिया है।
यह भी पढ़ें

चोरों के कारनामे से टेंशन में लोग, पहले पूड़ी-सब्जी बनाकर खाते हैं, फिर उड़ाते हैं माल, 10 दिन में की 3 बार चोरी

बैग में कितने पैसे मिले ? 

बैग में मिली 500-500 रुपये की नोटों की गड्डियां पूरी तरह प्लास्टिक रैप में पैक थीं। प्रत्येक पैक में 10 गड्डियां थीं, और ऐसे कुल 5 पैक बरामद हुए। गड्डियों पर आईसीआईसीआई बैंक की पर्चियां लगी थीं, जिन पर “मुकेश कुमार” लिखा था। स्लिप पर “करेंसी चेस्ट, पुष्पांजलि” और 15 दिसंबर 2024 की तारीख दर्ज थी। माना जा रहा है कि ये गड्डियां किसी बैंक से निकाली गई हैं। फिलहाल, जीआरपी ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया है।

Hindi News / Agra / इतना नोट की गिनते-गिनते हांफ गए पुलिसवाले…लावारिश बैग से मिले मोबाइल और पैसे 

ट्रेंडिंग वीडियो