scriptMau News: 65 जोडों ने थामा एक दूसरे का हाथ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत संपन्न हुई शादियां | Mau News: 65 couples held each other's hands, marriages were completed under the Chief Minister's Mass Marriage Scheme | Patrika News
मऊ

Mau News: 65 जोडों ने थामा एक दूसरे का हाथ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत संपन्न हुई शादियां

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत मुहम्मदाबाद में संपन्न हुए सामूहिक विवाह में 65 जोडों ने एकदूसरे का हाथ थाम लिया। सभी ने एकदूसरे का साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया।

मऊNov 24, 2024 / 08:41 pm

Abhishek Singh

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत मुहम्मदाबाद में संपन्न हुए सामूहिक विवाह में 65 जोडों ने एकदूसरे का हाथ थाम लिया। सभी ने एकदूसरे का साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और वरवधू को अपना आशीर्वाद दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज विकास खण्ड मु०बाद गोहना के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विकास खण्ड-बड़रांव के 12 जोड़े, विकास खण्ड-फतहपुर मण्डाव के 09 जोड़े विकास खण्ड रतनपुरा के 04 जोड़े, विकास खण्ड घोसी के 07 जोड़े, विकास खण्ड मु०बाद गोहना के 06 जोड़े, नगर पंचायत अमिला के 01, विकास खण्ड-रानीपुर के 04 जोड़े, विकास खण्ड दोहरीघाट के 12 जोड़े, विकास खण्ड कोपागंज के 05 जोड़े, विकास खण्ड परदहां के 05 जोड़े सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानू सिंह, ब्लाक प्रमुख मु०बाद गोहना, उपजिलाधिकारी मु०बाद गोहना, खण्ड विकास अधिकारी मु०बाद गोहना तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी मऊ उपस्थित होते हुए जोड़ों को आशीर्वाद दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मऊ का लक्ष्य 1051 है। अब तक कुल 328 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। आज के कार्यक्रम में 65 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। विवाह में उपहार सामग्री स्वरूप साड़ी सेट, दुल्हा हेतु पैण्ट शर्ट का कपड़ा, चांदी की बिछया 01 जोड़ी व पायल 01 जोड़ी, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि वैवाहिक उपहार सामग्री जोड़ों को वितरित की गयी तथा विवाह के पश्चात रू0 35000/- की धनराशि लाभार्थी के खाते में भेज दी जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी मु०बाद गोहना ने अपने विकास खण्ड के लोगों से अत्यधिक आवेदन कर सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने की अपील की।

Hindi News / Mau / Mau News: 65 जोडों ने थामा एक दूसरे का हाथ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत संपन्न हुई शादियां

ट्रेंडिंग वीडियो