Unnao Rape Case उन्नाव की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए ‘उपवास’
-उन्नाव (Unnao Rape Case) की बलात्कार पीड़ित बिटिया (Unnao Rape Victim) को न्याय दिलाने के लिए लोग अब सड़क पर उतर आये हैं।
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गांधी प्रतिमा के सामने रखा उपवास -कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
मथुरा। उन्नाव (Unnao Rape Case) की बलात्कार पीड़ित बिटिया (Unnao Rape Victim) को न्याय दिलाने के लिए लोग अब सड़क पर उतर आये हैं। आरोप भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर (BJP MLA Kuldeep Sengar) पर है। इसलिए यह मामला राजनीतिक रंग भी लेता जा रहा है। बुधवार को उन्नाव बलात्कार पीड़िता बेटी को न्याय दिलाने के लिए जिला कांग्रेस (Congress) और महानगर कांग्रेस कमेटी ने विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल (UP Governor) के नाम ज्ञापन पत्र दिया गया।
इस दौरान ठा सोहन सिंह सिसोदिया ने कहाकि उन्नाव बलात्कार (Unnao Rape Case) हत्याकांड पीड़ित बेटी को न्याय मिले और इसके दोशी अपराधी को कम से कम फांसी की सजा मिलनी चाहिये और उसके साथियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाये। कांग्रेस पार्टी पीड़ित बिटिया के साथ खड़ी है। आबिद हुसैन ने कहा कि पूरा देश उन्नाव बलात्कार हत्याकांड पीड़ित बेटी के साथ खड़ा है। इस घटना के दोशी हत्यारे को कड़ी सजा मिलनी चाहिये। जिस प्रकार से डंके की चोट पर आरोपी ने इस बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार का उत्पीड़न किया है, ये सरकार के लिए शर्मनाक है।
यह भी पढ़ें– स्कूल छोड़ने के बहाने युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म इस दौरान प्रमुख रुप से सर्व बिहारीकांत तिवारी, महेश रावत, विनेश सनवाल वाल्मीकि, कीरती कौशिक, उमेश शर्मा, एम एम शर्मा पं महेद्र प्रताप गौतम, मुकेश धनगर, शालू अग्रवाल, विक्रम वाल्मीकि चौधरी मोहन सिंह, डॉ देवेंद्र यादव, सी.एल शर्मा, जितेंद्र मणि, आरके मसीह, ओम प्रकाश शर्मा, आशीष चतुर्वेदी, नीलम कुलश्रेष्ठ, बुगगल पहलवान अरुण गौतम, मोहन शर्मा, देवेंद्र भटनागर, हाजी नसीम, मीरा शर्मा, चौधरी ओमवीर सिह, गुड्डू कुरैशी लोकेश शर्मा, नीरज वाल्मीकि जी, नीककू वाल्मीकि, मौहम्मद फरहान, अनिल उपाध्याय, विपुल पाठक, दिलीप चौधरी, शहजाद बेग, राजू फारुखी, आशा देवी, रिचा देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, शकुंतला माहौर, जावेद आलम, अनवर अहमद, हपपो कुरैशी, ठा महावीर प्रधान ,सागर माहौर बिलाल कुरैशी, नूतन बिहारी पारीख, श्याम दुबे, जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन भी मौजूद रहे।
Hindi News / Mathura / Unnao Rape Case उन्नाव की बिटिया को न्याय दिलाने के लिए ‘उपवास’