मामला कस्बा कोसीकलां के कृष्णा विहार कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली जुमरत का निकाह पिनगंवा मेवात के इदरीस के साथ हुआ था। आरोप है कि पिछले कुछ समय से जुमरत के ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर उसे परेशान कर रहे थे। परेशान होकर वो अपने मायके आकर रहने लगी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब बिल राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास हुआ, उसी दिन दोनों पक्षों को महिला थाने में सुलह के लिए बुलाया गया था। लेकिन सुलह नहीं हो सकी। इस दौरान जब महिला थाने से बाहर निकली तो थाने के गेट पर पति ने जुमरत को तीन तलाक कह दिया और वहां से चला गया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी का कहना है कि तीन तलाक की बात मेरे सामने की नहीं है। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।