आपको बता दें कि मार्च में अब तक निफ्टी 12 से 13 फीसदी तक टूट चुका है। शेयर मार्केट में आई इस गिरावट की वजह कोरोनावायरस है। दरअसल बुधवार को WHO द्वारा कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। और इसकी चपेट में दुनियाभर के स्टॉक एक्सचेंज आ चुके हैं । भारत के अलावा थाइलैंड स्टॉक एक्सचेंज में 10 फीसदी की गिरावट के बाद ट्रेडिंग को रोक दिया गया है।
2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट, संसेक्स 2919 और निफ्टी 868 अंक लुढ़का
कोरोना से बढ़ते आर्थिक मंदी के खतरे से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली। एशियाई मार्केट में आई इस गिरावट पर बात करते हुए कॉमनवेल्थ बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के Kim Mundy का कहना है कि ‘दुनिया का फाइनेंशियल सिस्टम हिल चुका है’
जापान में दर्ज हुई सबसे बड़ी गिरावट-
वहीं जापान का Nikkei 225, 8.01 फीसदी की गिरावट के साथ दुनियाभर के उन बाजारों में शामिल हो चुका है जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है । इसके पहले गुरूवार को जापानी मार्केट 20 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ । वहीं साउथ कोरिया मार्केट के Kosdaq index में 7.49फीसदी की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। वहीं हॉंग-कॉंग बाजार में भी लगभग 6 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई । वहीं चायना का शंघाई कंपोजिट और शंघाईआ कंपोनेंट दोनो में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है ।