scriptरुपए में मजबूती और ऑटो सेक्टर को बूस्टर देने के संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेजी | Stock market up amid signs of strength rupee and boosting auto sector | Patrika News
बाजार

रुपए में मजबूती और ऑटो सेक्टर को बूस्टर देने के संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेजी

सेंसेक्स 224 अंकों की तेजी के साथ40510.97 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 58 अंकों की बढ़त, 11930 अंकों पर कारोबार
ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रही है जबरदस्त तेजी

Nov 15, 2019 / 01:52 pm

Saurabh Sharma

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। खासकर ऑटो सेक्टर ( auto sector ) और बैंकिंग से सेक्टर में उछाल देखने को मिल रहा है। जानकारों की मानें तो आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की तेजी के साथ खुला है। वहीं ऑटो सेक्टर में नई मांग पैदा करने के लिए जिस स्क्रैपेज पॉलिसी का इंतजार किया जा रहा था वो जल्द ही पूरा हो सकता है। जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन मंत्रालय ने ऑटो स्क्रैपेज पॉलिसी का ड्राफ्ट कैबिनेट नोट जारी कर दिया है और अगले 2 हफ्ते में इसे कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों में पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, डीजल के दाम लगातार तीसरे दिन स्थिर

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
बीते तीन दिनों से शेयर बाजार उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 224.49 अंकों की तेजी के साथ 40510.97 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 58.30 अंकों की तेजी के साथ 11930.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 38.61 और बीएसई स्मॉलकैप 24.78 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- AGR मामले में Dot का टेलीकाॅम कंपनियों को नोटिस, रकम चुकाने का दिया निर्देश

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
शुक्रवार को सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर ही तिहाई अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीएसई ऑटो 116.90, बैंक एक्सचेंज 221.72, बैंक निफ्टी 162.40 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 101.53 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 34.15, एफएमसीजी 17.01, हेल्थकेयर 28.70, आईटी 30.01, मेटल 23.48, तेल और गैस 58.77, पीएसयू 42.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं टेक सेक्टर 4.49 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर है।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार को राहत, थोक महंगाई 0.33 फीसदी से 0.16 फीसदी पर आई

बढ़त और गिरावट वाले सेक्टर्स
पहले बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो इंफ्राटेल के शेयर्स में 2.90 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एसबीआई के शेयरों में 2.78 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.78 फीसदी, भारती एयरटेल 1.93 फीसदी और गेल इंडिया के शेयरों में 1.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में सिपला के शेयर्स करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ के कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं आईओसीएल के शेयरों में 2.23 फीसदी लुढ़के हुए हैं। बीपीसीएल, टाइटन और डॉ. रेड्डी के शेयरों में एक फीादी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / रुपए में मजबूती और ऑटो सेक्टर को बूस्टर देने के संकेतों के बीच शेयर बाजार में तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो