यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में 69 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल 76 रुपए के करीब
सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो ऑयल सेक्टर को छोड़कर सभी हरियाली देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानेें तो तेल और गैस 13.47 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पीएसयू 0.62 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। इनके विपरीत बीएसई ऑटो 43.80, बैंक एक्सचेंज 52.84, बैंक निफ्टी 55.10, कैपिटल गुड्स 98.80, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 61.89, बीएसई एफएमसीजी 50.03, बीएसई हेल्थकेयर 134.38, बीएसई आईटी 119.53 और बीएसई मेटल 11.46 और बीएसई टेक 58.77 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- 30 लाख टन कम हो सकता है दलहन का उत्पादन, कीमतों में हो सकता है इजाफा
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज, कोल इंडिया, भारती इंफ्राटेल और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बिकवाली वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.12 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.48 फीसदी, भारती एयरटेल 0.45 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.41 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।