scriptInvestment Tips 2025: नए साल में नए तरीके से बनाएं पैसा, पढ़ें ये 7 खास टिप्स | Investment Tips 2025 Make money in a new way in the new year read these 7 special tips | Patrika News
कारोबार

Investment Tips 2025: नए साल में नए तरीके से बनाएं पैसा, पढ़ें ये 7 खास टिप्स

Investment Tips 2025: नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और अवसर लेकर आता है। अगर आपकी भी योजना है कि 2025 में अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करें और अधिक पैसा बनाएं। आइए जानते है ये 7 खास टिप्स।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 12:05 pm

Ratan Gaurav

Investment Tips 2025

Investment Tips 2025

Investment Tips 2025: नया साल अपने साथ नई उम्मीदें और अवसर लेकर आता है। अगर आपकी भी योजना है कि 2025 में अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करें और अधिक पैसा बनाएं, तो आपको सही दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। वैल्यू रिसर्च के विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश की दुनिया में सफलता पाने के लिए धीरज, अनुशासन, और योजना (Investment Tips 2025) सबसे जरूरी हैं।
ये भी पढ़े:- किसानों को मिलेगी बड़ी राहत, किसान क्रेडिट कार्ड पर अब 5 लाख तक का मिलेगा उधार

अपने लक्ष्य तय करें (Investment Tips 2025)

बिना लक्ष्य के निवेश करना बेकार है। पहले यह तय करें कि आपको पैसा कब चाहिए और कितने समय के लिए निवेश करना है।
लंबी अवधि (5+ साल): अधिक इक्विटी में निवेश करें। नए निवेशकों के लिए 70:30 का अनुपात (इक्विटी:डेट) बेहतर है।
मध्यम अवधि (3-5 साल): इक्विटी और फिक्स्ड इनकम का संतुलन रखें।
छोटी अवधि (<3 साल): डेट फंड्स या फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे सुरक्षित विकल्प अपनाएं।

SIP छोटे निवेश से बड़ा लाभ उठाएं

सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश (Investment Tips 2025) के सबसे आसान और प्रभावी तरीकों में से एक है। विशेषज्ञों का कहना है कि हर महीने ₹10,000 का SIP शुरू करके आप कंपाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।
5 साल में: ₹9.6 लाख
20 साल में: ₹1.1 करोड़, अगर हर साल अपने SIP में 10% का इजाफा करेंगे, तो यह रकम 20 साल में ₹2.2 करोड़ तक पहुंच सकती है। इसलिए, जल्दी शुरुआत करें और नियमितता बनाए रखें।
ऑलटाइम हाई पर SIP INVESTMENT | Mutual Fund पर लोगों का भरोसा

ट्रेंड्स के पीछे न भागें

हर साल नए-नए निवेश (Investment Tips 2025) ट्रेंड्स आते हैं, जैसे क्रिप्टो, NFT, आदि। हालांकि, ये स्कीमें अक्सर जोखिम भरी होती हैं। पिछले 15 सालों में डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने औसतन 13% का सालाना रिटर्न दिया है। इसलिए, आजमाए हुए विकल्पों पर भरोसा करें और स्थिरता को अपनाएं।

बीमा में करें सही निवेश

बीमा न केवल सुरक्षा देता है बल्कि मानसिक शांति भी।
जीवन बीमा: टर्म प्लान लें। ₹1 करोड़ का बीमा प्लान सिर्फ ₹11,000 से ₹13,000 के वार्षिक प्रीमियम में मिल सकता है।
हेल्थ इंश्योरेंस: मेडिकल इमरजेंसी आपकी पूरी वित्तीय योजना को बिगाड़ सकती है। अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस आपको इस जोखिम से बचाएगा।

इमरजेंसी फंड तैयार रखें

हमेशा अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार रहें। एक इमरजेंसी फंड बनाएं, जिसमें कम से कम 6 महीने के खर्च (Investment Tips 2025) का प्रावधान हो। यह फंड आपको नौकरी जाने, मेडिकल इमरजेंसी या किसी अन्य संकट के समय वित्तीय सुरक्षा देगा।

निवेश को ऑटोमेट करें

भावनाओं पर नियंत्रण रखने का सबसे अच्छा तरीका (Investment Tips 2025) है कि अपने निवेश को ऑटोमेट कर दें। SIP सेट करें ताकि हर महीने निवेश अपने आप होता रहे। यह न केवल समय बचाएगा बल्कि आपको निवेश में अनुशासन बनाए रखने में भी मदद करेगा।
ये भी पढ़े:- सोने-चांदी के दामों में तेजी, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट, यहां करें चेक

नियमित रूप से निवेश की समीक्षा करें

निवेश के बाद उसे भूलना नहीं चाहिए। हर 6 महीने या साल में अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें। देखें कि आपका निवेश आपके लक्ष्यों के अनुरूप है या नहीं। यदि आवश्यकता हो, तो विशेषज्ञ की सलाह लेकर उसमें बदलाव करें।

Hindi News / Business / Investment Tips 2025: नए साल में नए तरीके से बनाएं पैसा, पढ़ें ये 7 खास टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो