सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शेयर बाजार 6 महीने की उंचाई के साथ कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 201.90 अंकों की बढ़त के साथ 39275.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 53.85 अंकों की बढ़त के साथ 11603.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 90.60 और बीएसई मिड-कैप 87.49 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 104.50 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- एक दिन की राहत के बाद Petrol Price में फिर इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं दाम
सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 220.44 और 202.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 110.91, बीएसई हेल्थकेयर 114.15, बीएसई आईटी 62.58, कैपिटल गुड्स 52.83, बीएसई एफएमसीजी 29.35, बीएसई मेटल 26.72, बीएसई टेक 27.07, बीएसई पीएसयू 18.55, तेल और गैस 15.50 और बीएसई ऑटो 8.43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 2.53 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.10 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.10 फीसदी की बढ़त पर हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.04 फीसदी, बजाज ऑटो 0.83 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.70 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.40 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।