यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में कोर्इ बदलाव नहीं
सेक्टोरल इंडेक्स पर दिखा असर
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल और बैंकिंग सेक्टर पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज क्रमश: 134.80 और 90.45 अंकों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और मेटल सेक्टर भी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं। फार्मा में 105 और मेटल में 156 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर 84.54, कैपिटल गुड्स 70.57, बीएसई ऑटो 44.41 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 94 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- घर की रसोर्इ को बड़ी राहत, बिना सब्सिडी गैस सिलेंडर हुआ 63 रुपए सस्ता
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो यूपीएल के शेयरों में 4.23 फीसदी, हिंडाल्को 3.46, वेद लिमिटेड 3.31, डॉ रेड्डी 2.25 और एचडीएफसी के शेयरों में 2.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं बढ़त वालो शेयरों की बात करें तो विप्रो में 3.72 फीसदी, इंफ्राटेल 2.62, पॉवरग्रिड 1.11 और इंडसइंड बैंक 0.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.