यह भी पढ़ेंः- सरकार कम करेगी दालों से महंगाई, पासवान ने सभी सीएम को युक्ति सुझाई
बैंकिंग ऑटो सेक्टर में तेजी
टाटा मोटर्स के शेयर आज टॉप गेनर रहा। जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर में आज 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली। ऑटो सेक्टर 231.67 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 471.09 और 426.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 188.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 124.71, मेटल 225.36, पीएसयू 103.64, एफएमसीजी 42.15, हेल्थकेयर 97.12 और तेल और गैस सेक्टर में 66.70 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। आईटी सेक्टर में 137.11 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं टेक सेक्टर 66.54 अंकों की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ेंः- प्याज पर दिल्लीवासियों को एक हफ्ते में बड़ी राहत, थोक भाव में 23 फीसदी कम हुई कीमतें
टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी
आज शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 7.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं यस बैंक का शेयर 5.96 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वेदांता 3.97 फीसदी, टाटा स्टील 3.24 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ हुआ है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंफोसिस के शेयरों में 2.63 फीसदी की गिरावट आई है। ओएनजीसी के शेयरों में 1.64 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.37 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस 1.03 फीसदी और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 0.94 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।