scriptशेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12124 अंकों के पार | Sensex made a record in stock market, Nifty crossed 50 12124 points | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12124 अंकों के पार

Sensex 260.50 अंकों की बढ़त के साथ 41199.22 अंकों पर कर रहा है कारोबार
Nifty 50 70.50 अंकों की बढ़त के साथ 12124.45 अंकों पर कर रहा है कारोबार
Banking and Auto Sector में तेजी, Yes Bank Share में उछाल

Dec 17, 2019 / 10:26 am

Saurabh Sharma

sensex.jpg

Sensex made a record in stock market, Nifty crossed 50 12124 points

नई दिल्ली। बजट की तैयारियों और विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ( sensex ) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड के स्तर के पास कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.50 अंकों की बढ़त के साथ 41199.22 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 70.50 अंकों की बढ़त के साथ 12124.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप क्रमश: 68.05 और 49.87 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- फिर बारिश ने बढ़ाए दिल्ली में प्याज के दाम, कीमत और बढऩे की संभावना

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 143.07 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं बैंक एक्सचेंज 220.23 और बैंक निफ्टी 208.30 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। अमरीका में तेजी से बंद हुए बाजार का असर आईटी सेक्टर में देखने को मिला है। आईटी सेेक्टर 179.58 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मेटल 140.90 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 99.11, एफएमसीजी 60.19, हेल्थकेयर 38.60, तेल और गैस 18.87, पीएसयू 19.81 और टेक 82.73 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

बढ़ और गिरावट वाले शेयर
आज बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में 2.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर 1.82 फीससदी और टाटा स्टील के शेयरों में 1.78 फीसदी की बढ़त है। इंफोसिस और जी लिमिटेड के शेयरों में 1.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल के शेयरों में 1.28 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 1.06 फीसदी की गिरावट है। ओएनजीसी के शेयरों में 0.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। आईओसी और एनटीपीसी के शेयरों में 0.52 फीसदी की गिरावट है।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12124 अंकों के पार

ट्रेंडिंग वीडियो