शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ बंद
बैंकिंग सेक्टर में बढ़त की बदौलत शेयर बाजार में लगातार तेजी के अलावा नए रिकॉर्ड अंकों के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 680.22 अंकों की बढ़त के साथ 43277.65 अंकों पर बंद हुआ। पहली बार सेंसेक्स 43 हजार अंकों के पार गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 170.05 अंकों की बढ़त के साथ 12631.10 अंकों पर बंद हुआ है। निफ्टी अपने ऑल टाइम हाइक पर बंद हुई है। बीएसई स्मॉल कैप 73.07 और बीएसई मिड-कैप 16.06 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 50.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- Bihar Election Result के शुरुआती रुझानों से बाजार में उठापठक, वैक्सीन बूस्टर भी बेअसर
बैंकिंग सेक्टर में गिरावट और फार्मा-आईटी सेक्टर लुढ़का
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग सेक्टा बैंक एक्सचेंज 1159.17 अंक और बैंक निफ्टी में 1071.90 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कैपिटल गुड्स 455.30, तेल और गैस 251.79, बीएसई पीएसयू 131.46, बीएसई ऑटो 98.83, बीएसई मेटल 53.06 और बीएसई एफएमसीजी 17.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई आईटी 817.14 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं फार्मा में 708.81 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बीएसई टेक 331.55 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 14.91 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ेंः- Bihar Election Result: बिहार के यंग गंस, जिनकी पहली च्वाइस कभी नहीं थी पॉलिटिक्स
बैंकों के शेयरों में तेजी
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी दिखाई दी। जबकि इंडसइंड बैंक करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। एलएंडटी 7.02 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 6.43 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 5.58 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर फार्मा और आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सिपला 6.01 फीसदी, टेक महिन्द्रा 5.90 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 5.30 फीसदी, डिविस लेबोरेटरीज 4.68 फीसदी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 4.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।