scriptएसबीआई के नतीजों से संभला बाजार, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद, निफ्टी सपाट | SBI result boosted market, Sensex closed marginally higher, Nifty flat | Patrika News
बाजार

एसबीआई के नतीजों से संभला बाजार, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद, निफ्टी सपाट

एसबीआई के नतीजों के बाद बैंकिंग सेक्टर हुआ तेजी के साथ बंद
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में देखने को मिली 486 अंकों की गिरावट
आईटी और पीएसयू सेक्टर के शेयरों में भी देखने को मिली तेजी

Oct 25, 2019 / 04:28 pm

Saurabh Sharma

Share Market

Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आए तिमाही नतीजों की वजह से शेयर बाजार भारी गिरावट में जाने से बच गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 37.67 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 39058.06 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 11583.90 अंकों पर सपाट स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर में आज तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर करीब 500 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। यस बैंक और एसबीआई के शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं भारती इंफ्राटेल के शेयर लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 66 रुपए के स्तर पर आया

एसबीआई के नतीजों का दिखा बैंकिंग सेक्टर पर असर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के तिमाही नतीजों का असर शेयर बाजार के बैंकिंग सेक्टर पर भी देखने को मिला है। बैंक एक्सचेंज 353.01 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 295.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आईटी सेक्टर में 142.43 अंक और पीएसयू सेक्टर में 108.25 अंकों तेजी देखने को मिली है। तेल और गैस 61.36 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। टेक सेक्टर 46.55 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। गिरावट वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 486.17 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो सेक्टर में 59.17 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 87.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- धनतेरस के दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 11600 के पार

यस बैंक के शेयरों में 11 फीसदी की बढ़त
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 11.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं तिमाही नतीजों के आने के बाद देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 7.56 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक 3.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सिपला के शेयरों में 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 2.56 फीसदी के साथ बंद हुए हैं। गिरावट वाले शेयरों को देखने को तो इंफ्राटेल के शेयरों में भारती इंफ्राटेल 8.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हैै। वहीं टाटा मोटर्स 5.62 फीसदी, टाइटन कंपनी 3.02 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.71 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / एसबीआई के नतीजों से संभला बाजार, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद, निफ्टी सपाट

ट्रेंडिंग वीडियो