यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 66 रुपए के स्तर पर आया
एसबीआई के नतीजों का दिखा बैंकिंग सेक्टर पर असर
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक के तिमाही नतीजों का असर शेयर बाजार के बैंकिंग सेक्टर पर भी देखने को मिला है। बैंक एक्सचेंज 353.01 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 295.20 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आईटी सेक्टर में 142.43 अंक और पीएसयू सेक्टर में 108.25 अंकों तेजी देखने को मिली है। तेल और गैस 61.36 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। टेक सेक्टर 46.55 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। गिरावट वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 486.17 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो सेक्टर में 59.17 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। कैपिटल गुड्स 87.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- धनतेरस के दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 11600 के पार
यस बैंक के शेयरों में 11 फीसदी की बढ़त
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 11.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं तिमाही नतीजों के आने के बाद देश के सबसे बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 7.56 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक 3.13 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं सिपला के शेयरों में 2.85 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 2.56 फीसदी के साथ बंद हुए हैं। गिरावट वाले शेयरों को देखने को तो इंफ्राटेल के शेयरों में भारती इंफ्राटेल 8.52 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हैै। वहीं टाटा मोटर्स 5.62 फीसदी, टाइटन कंपनी 3.02 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.71 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.61 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।