तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद
शेयर बाजार बीते 3 कारोबारी दिनों में गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के दम पर तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 143.53 अंकों की तेजी के साथ 39,757.58 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 27 अंकों की तेजी के साथ 11669.15 अंकों पर बंद गया। बीएसई स्मॉल कैप 106.19 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं मिडकैप में 54.09 बढ़त देखने को मिली। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 68.70 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।
यह भी पढ़ेंः- रिलायंस को 15 मिनट में करीब 63 हजार करोड़ रुपए का नुकसान, जानिए बड़ी वजह
बैंकिंग सेक्टर में तेजी, ऑयल सेक्टर में गिरावट
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में तेजी कारण बैंकिग सेक्टर आज बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज में 1142.59 अंकों की तेजी देखने को मिली और बैंक निफ्टी 991.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 66.83 और बीएसई पीएसयू 52.34 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले सेक्टर की बात करेंं तो क्रूड ऑयल में 5 फीसदी की गिरावट होने के बाद आयल सेक्टर में 305.71 अंकों की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई हेल्थकेयर 147.65 और आईटी 143.79 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई ऑटो 54.90, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 74.27, बीएसई एफएमसीजी 9.33, बीएसई मेटल 17.44 और बीएसई टेक 10.42 मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- मार्च 2021 तक लॉकडाउन में रह सकते है पेट्रोल और डीजल के दाम, क्या हैं सबसे बड़ी वजह
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। पहले बात इंडसइंड बैंक के शेयरों में 7.28 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शयर 6.33 फीसदी, एक्सिस बैंक 6.12 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 6.10 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 5.45 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर आज रिलायंस के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज रिलायंस के शेयरों में 8.62 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। डिविस लेबोरेटरीज के शेयर 2.97 फीसदी, आयशर मोटर्स 2.68 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 2.32 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 2.27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।