यह भी पढ़ेंः- IMF Report: भारत में चालू खाते का घाटा 2018-19 में बढ़कर 68 अरब डॉलर हुआ
पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। यानी जो देश के चारों महानगरों में गुरुवार को थे, वो ही शुक्रवार को भी लागू रहेंगे। बता दें कि गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.35 और 78.96 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। इस बढ़ोतरी की वजह से दिल्ली में पेट्रोल के दाम करीब 8 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर इजाफे के बाद दाम 75.77 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। जिसके बाद दाम 76.18 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
यह भी पढ़ेंः- 14.5 करोड़ किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, मात्र 15 दिन में बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड
लगातार 8वें दिन डीजल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में लगातार 8वें दिन कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 12 जुलाई वाले दाम लागू रहेंगे। आपको बता दें कि 12 जुलाई डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66.24, 68.31, 69.43 और 69.96 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.