scriptलगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज के दाम | Petrol Diesel Price Today Delhi Mumbai Kolkata Chennai 31st 0ct 2019 | Patrika News
बाजार

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज के दाम

देश के चारों महानगरों में आज फिर मंगलवार वाले दाम रहेंगे लागू
मंगलवार को पेट्रोल 6 और डीजल 10 पैसे प्रति लीटर हुआ था सस्ता

Oct 31, 2019 / 07:05 am

manish ranjan

petrol_diesel_price_1.jpeg

नई दिल्ली। गुरुवार यानी 31 अक्टूबर 2019 को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी आज फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार वाले ही लागू होंगे। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 और डीजल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में नरमी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे…

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी आज पेट्रोल के दाम पूरी तरह से स्थिर रख गए हैं। जबकि मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए थे। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में से नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में दाम क्रमश: 72.92, 75.57 और 78.54 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर कम होने के बाद पेट्रोल के दाम 75.72 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर हैं। यानी जो दाम लोगों ने मंगलवार को चुकाए थे, वो आज भी चुकाने होंगे। जबकि मंगलवार को डीजल 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में से नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.85, 68.21 और 69.55 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंबई में डीजल में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए थे। जिसके बाद यहां पर दाम 69.01 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

Hindi News / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं हुआ बदलाव, जानिए आज के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो