पेट्रोल के दाम में कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में नई दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.06 और 75.51 रुपए प्रति ललीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में 10 और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 78.68 और 75.87 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- एनसीएलएटी का आदेश: विदेश जाने के लिए विक्रम बख्शी और उनकी पत्नी को जमा कराने होंगे 5-5 करोड़ रुपए
डीजल के दाम भी हुए कम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में में डीजल के दाम क्रमश: 66, 68.36 और 69.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है जिसके बाद 69.17 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।