यह भी पढ़ेंः- बीपीसीएल समेत इन 5 कंपनियों को बेचने की सरकार ने दी मंजूरी
80 रुपए प्रति लीटर क्रॉस हुआ पेट्रोल
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद देश के प्रमुख महानगर मुंबई में पेट्रोल के दाम 80.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। देश में पेट्रोल ने 80 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा करीब 40 दिन के बाद छुआ है। आखिरी बार 3 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 80 रुपए प्रति लीटर के आसपास थे। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74.35 रुपए और कोलकाता में 77.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद यहां पर दाम 77.29 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector को Govt का Booster Dose, 42,000 करोड़ रुपए की राहत
लगातार तीसरे दिन डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
भले ही देश में पेट्रोल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा हो, लेकिन डीजल के दाम में बढ़ोतरी थमी हुई है। नवंबर के महीने में अधिकतर दिन डीजल की कीमतों में स्थिरता देखने को ही मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार तीसरे दिन डीजल के दाम में स्थिरता है। आखिरी बार मंगलवार को डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। इस बढ़ोतरी के बाद देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.84, 68.25, 69.06 और 69.59 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector Crisis : 7.88 लाख करोड़ का कर्ज, कैसे मिटेगा मर्ज?
दो रुपए प्रति लीटर के करीब हो चुका है इजाफा
इस महीने पेट्रोल की कीमत में करीब दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। आज की बढ़ोतरी के बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में औसतन 1.75 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.75 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। वहीं कोलकाता में 1.72 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। मुंबई में पेट्रोल 1.73 रुपए प्रति लीटर मंहगा हुआ है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 1.79 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़े हैं।