scriptलगातार तीसरे दिन Petrol और Diesel Price में इजाफा, 138 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम | petrol diesel price today delhi kolkata mumbai chennai 9th June 2020 | Patrika News
बाजार

लगातार तीसरे दिन Petrol और Diesel Price में इजाफा, 138 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम

48 पैसे से 54 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ Petrol, Diesel Price में 58 पैसे तक का इजाफा
देश में 80 रुपए पार हुआ Petrol, Diesel Price हुए 71 रुपए, कहां जाकर रुकेगा यह सिलसिला

Jun 09, 2020 / 08:25 am

Saurabh Sharma

petrol diesel price today

petrol diesel price today delhi kolkata mumbai chennai 9th June 2020

नई दिल्ली। देश में लगातार तीसरे दिन इजाफे के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जहां देश की राजधानी दिल्ली में डीजल ( Diesel Price Today ) पूरे देश में सबसे महंगा होने के साथ 71 रुपए प्रति पर पहुंच गया है। वहीं पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Today ) देश की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई में 81 रुपए प्रति लीटर को पार गए हैं। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Hike ) करीब 138 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। वास्तव में आज पेट्रोल के दाम ( Petrol Price Hike ) में 48 पैसे लेकर 54 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। जबकि डीजल कीमत ( Diesel Price Hike ) में 49 पैसे प्रति लीटर से लेकर 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि देश में बीते तीन दिन में पेट्रोल 1.74 रुपए और डीजल 1.78 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।

पेट्रोल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन इजाफा हुआ है। इस इजाफे के साथ पेट्रोल देश में 135 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आईओसीएल के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 54 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 52 पैसे और चेन्नई में 48 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73 रुपए, 74.98 रुपए, 80.01 रुपए और 77.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। देश में पेट्रोल के दाम का 60 रुपए का स्तर 24 जनवरी के बाद छुआ है। उस दिन पेट्रोल के दाम 80.03 रुपए प्रति लीट था।

कितना महंगा हुआ पेट्रोल

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)पेट्रोल के नए दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली5473
कोलकाता5274.98
मुंबई5280.01
चेन्नई4877.08

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी लगातार तीसरे दिने इजाफा होने के साथ दाम अलग ही स्तर पर पहंच गए हैं। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 58 पैसे, कोलकाता में 52 पैसे, मुंबई में 55 पैसे और चेन्नई तमें 49 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 71.17 रुपए, 67.23 रुपए, 69.92 रुपए और 69.72 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मौजूदा समय में देश में डीजल के दाम में है, जो पूरे देश में करीब 135 दिन के उच्चतम स्तर पर है। 24 जनवरी चेन्नई में डीजल के दाम 51 रुपए के स्तर पर थे।

डीजल के दाम में कितना इजाफा

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)डीजल के नए दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली5871.17
कोलकाता5267.23
मुंबई5569.92
चेन्नई4969.74

3 दिन में कितना बढ़ गया पेट्रोल और डीजल
7, 8 और 9 जून को मिलाकर पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ोतरी देखें को 1.75 रुपया प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। सबसे ज्यादा दाम देश की राजधानी दिल्ली में बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 1.74 रुपया और डीजल के दाम में 1.78 रुपया प्रति लीटर बढ़े हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 1.69 रुपया और डीजल पर 1.70 रुपया प्रति लीटर दाम बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल पर 1.69 रुपया और डीजल पर 1.71 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़े हैं। बात चेन्नई की करें तो पेट्रोल पर 1.56 और डीजल पर 1.52 रुपया प्रति दाम बढ़े हैं।

3 दिन में जबरदस्त इजाफा

महानगरपेट्रोल के दाम में इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)डीजल के दाम में इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली1.741.78
कोलकाता1.691.70
मुंबई1.691.71
चेन्नई1.561.52

 

 

Hindi News / Business / Market News / लगातार तीसरे दिन Petrol और Diesel Price में इजाफा, 138 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे दाम

ट्रेंडिंग वीडियो