यह भी पढ़ेंः- Fisheries Sector में अगले 5 साल में होगा 40,000 करोड़ का निवेश
शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट
शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.68 अंकों की गिरावट के साथ 40547.49 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 16.40 अंकों की गिरावट के साथ 11952 अंकों पर बना हुआ है। बीएसई स्मॉलकैन और बीएसई मिडकैप दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 31.56 और बीएसई मिड-कैप 18.33 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में
आज सेक्टोरल इंडेक्स में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर हैं लेकिन उनके लाल निशान पर पहुंचने में भी ज्यादा देर नहीं लगेगी। पहले बात लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 3.70 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर है। आईटी 17.51 और मेटल सेक्टर 10.13 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा टेक सेक्टर 8.12 अंकों के साथ फिसला हुआ है। वहीं हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं ऑटो सेक्टर 72.83 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 84.68 और 39.60 अंकों की बढ़त पर हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 34.87, एफएमसीजी 33.53, हेल्थकेयर 25.78, तेल और गैस 39.65 और पीएसयू में 18.63 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : देश में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर पार, डीजल के दाम में स्थिरता जारी
आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट
आज आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। विप्रो के शेयरों में 1.76 फीसदी, इंफोसिस 1.49 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.35 फीसदी की गिरावट है। वहीं यूपीएल के शेयरों में 1.51 फीसदी गिरावट है। भारती एयरटेल के शेयरों में 2.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी के शेयरों में 2.43 फीसदी, सनफार्मा 2.25 फीसदी, पॉवरग्रिड 1.94 फीसदी, आईटीसी 1.24 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 1.17 फीसदी की बढ़त देखपे को मिल रही है।