इन कंपनियों को हुआ नुकसान 1. टीसीएस की मार्केट कैप 20,400.27 करोड़ रुपए घटाकर 12,30,138.03 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गई है। 2. एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 18,113.03 करोड़ रुपये घटकर 8,18,313.66 करोड़ रुपए पर आ गई।
3. एचडीएफसी की मार्केट कैप 5,837.3 करोड़ रुपए घटकर 4,46,941.10 करोड़ रुपए रह गई है। 4. आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 5,762.02 करोड़ रुपए की कम होकर 4,43,404.75 करोड़ रुप रह गई। 5. बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 4,614.48 करोड़ रुपये कम होकर 3,62,047.96 करोड़ रुपए रह गई।
6. एसबीआई की मार्केट कैप 3,748.34 करोड़ रुपए कम होकर 3,78,894.38 करोड़ रुपए बची है। 7. कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप में 3,697.15 करोड़ रुपए कम होकर अब 3,40,237.26 करोड़ रुपए है।
8. इनफोसिस की मार्केट कैप 3,004.19 करोड़ रुपये कम होकर 6,67,911.74 करोड़ रुपये रह गई है। इन कंपनियों की मार्केट कैप बढ़ी 1. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 15,785.21 करोड़ रुपए बढ़कर 13,49,794.23 करोड़ रुपए हो गई है।
2. हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप 9,245.63 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,84,695.18 करोड़ रुपए हो गई। देश की टॉप 10 कंपनियां मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस अब भी पहले स्थान पर है। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इनफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान है।