शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 396.13 अंकों की तेजी के साथ 49,633.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 99.05 अंकों की तेजी के साथ 14,768.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 67.22, बीएसई मिड-कैप 48.81 और सीएनएक्स मिडकैप 143.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price में देखने को मिल सकती है तेजी, 4000 रुपए तक हो सकता है महंगा
बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 781.71 और बैंक निफ्टी 703.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कैपिटल गुड्स 159.52, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 198.57, बीएसई ऑटो 137.21, तेल और गैस 176.66, बीएसई एफएमसीजी 45.93 और बीएसई पीएसयू 73.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई आईटी में 408.53 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई टेक 150.33 अंक, बीएसई मेटल 123.50 अंक और बीएसई हेल्थकेयर 47.45 अंकों की तेजी का महौल बना हुआ है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात कों तो इंफोसिस 2.05 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.64 फीसदी, विप्रो 1.57 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस 3.29 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.13 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.31 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.19 फीसदी और बजाज ऑटो 2.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।