scriptनिवेशकों के पांच मिनट में डूबे 1.31 लाख करोड़ रुपए, अप्रैल में और हो सकता है नुकसान | Investors sunk Rs 1.31 lakh crore in 5 minutes, may lose more in April | Patrika News
बाजार

निवेशकों के पांच मिनट में डूबे 1.31 लाख करोड़ रुपए, अप्रैल में और हो सकता है नुकसान

सप्ताह के पहले दिन निवेशकों को शेयर बाजार में बड़ा नुकसान हुआ है। वास्तव में आज सेंसेक्स में 5 मिनट में 450 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

Apr 05, 2021 / 09:53 am

Saurabh Sharma

money

money

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। मात्र 5 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 1.31 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए। वासतव में बांड यील्ड में इजाफे की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिली है। पांच मिनट के कारोबार में सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों तक गिर गया। वहीं निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो अप्रैल के महीने में बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। बांड यील्ड पीक में रहने के कारण बाजार में गिरावट के आसार ज्यादा बने हुए हैं।

शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 396.13 अंकों की तेजी के साथ 49,633.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 99.05 अंकों की तेजी के साथ 14,768.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 67.22, बीएसई मिड-कैप 48.81 और सीएनएक्स मिडकैप 143.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price में देखने को मिल सकती है तेजी, 4000 रुपए तक हो सकता है महंगा

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 781.71 और बैंक निफ्टी 703.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कैपिटल गुड्स 159.52, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 198.57, बीएसई ऑटो 137.21, तेल और गैस 176.66, बीएसई एफएमसीजी 45.93 और बीएसई पीएसयू 73.90 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई आईटी में 408.53 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई टेक 150.33 अंक, बीएसई मेटल 123.50 अंक और बीएसई हेल्थकेयर 47.45 अंकों की तेजी का महौल बना हुआ है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात कों तो इंफोसिस 2.05 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.76 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.64 फीसदी, विप्रो 1.57 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस 3.29 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.13 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.31 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.19 फीसदी और बजाज ऑटो 2.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / निवेशकों के पांच मिनट में डूबे 1.31 लाख करोड़ रुपए, अप्रैल में और हो सकता है नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो