scriptGold and Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से सोना आज भी 9000 रुपए सस्ता, चांदी हुई महंगी | Gold-Silver Price Today updates in india Gold is still cheaper by Rs 9000 from all time high | Patrika News
बाजार

Gold and Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से सोना आज भी 9000 रुपए सस्ता, चांदी हुई महंगी

 
सोने का भाव एक बार फिर 47 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर निकल गया है। वहीं चांदी का भाव बढ़ने से यह 70 हजार रुपए के करीब पहुंच गया है।

Jul 05, 2021 / 04:07 pm

Dhirendra

gold and silver price
नई दिल्ली। बीते सप्ताह लगातार दो कारोबार दिनों तक सोने के दाम बढ़ने के बाद आज भी सोने का रेट हल्की तेजी के साथ खुला। बीते सप्ताह सोना 47,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर निकल गया था। आज भी ये 47,300 रुपए के ऊपर खुला है। हालांकि, आज इसमें एक बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( एमसीएक्स ) पर सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में अगस्त की फ्यूचर ट्रेड 7.00 रुपए की तेजी के साथ 47,292.00 रुपए पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 206.00 रुपए की तेजी के साथ 70,394.00 रुपए के स्तर पर ट्रेड हो रही है।
यह भी पढ़ें

इन 8 कंपनियों ने निवेशकों के डुबाए 65 हजार करोड़, आरआई और एचएल की मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी

28 जून से 02 जुलाई तक सोने की चाल

सोमवार को 47008 प्रति 10 ग्राम, मंगलवार को 46555 प्रति 10 ग्राम, बुधवार को 46839 प्रति 10 ग्राम, गुरुवार को 47039 प्रति 10 ग्राम, शुक्रवार को 47285 प्रति 10 ग्राम रहा था ।
सोना अब भी करीब 9000 रुपए सस्ता

साल 2020 में कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था। अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,191 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। यानी अब भी सोना करीब 8900 रुपए सस्ता मिल रहा है।
चांदी उच्चतम स्तर से 10 हजार रुपए सस्ती

चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 1000 रुपए प्रति किलो की अच्छी मजबूती के साथ बंद हुआ था। सोमवार यानि पांच जुलाई को चांदी वायदा अब 70,000 रुपए प्रति किलो के लेवल पर आ गया है। चांदी वायदा आज करीब 400 रुपए की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है। इसके चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10480 रुपए सस्ती है। आज चांदी का जुलाई वायदा 69500 रुपए प्रति किलो पर है।
यह भी पढ़ें

क्या खो गया है आपका पैन कार्ड, इस आसान तरीके से झटपट हासिल करें e-PAN

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का कारोबार

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमरिका में सोने का कारोबार 0.43 डॉलर की गिरावट के साथ 1,786.27 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 26.53 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

Hindi News / Business / Market News / Gold and Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से सोना आज भी 9000 रुपए सस्ता, चांदी हुई महंगी

ट्रेंडिंग वीडियो