script220 रुपए के इजाफे से नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी 150 रुपए टूटी | Gold reach new record with rise of 220 rs, Silver down by 150 Rs | Patrika News
बाजार

220 रुपए के इजाफे से नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी 150 रुपए टूटी

दो दिनों में सोने के दाम में हो चुका है 940 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा
इस इजाफे के बाद से 41,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचे सोने के दाम
चांदी की कीमत150 रुपए फिसलकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई

Jan 04, 2020 / 03:39 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Today

Gold and silver prices rise due to global reasons, increase of Rs 150

नई दिल्ली। अमरीका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में रही तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) 220 रुपए उछलकर 41,290 रुपए प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी की कीमत ( silver price ) 150 रुपए फिसलकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमत ( gold and silver price ) में इजाफा देखने को मिला था। कल सोने के दाम दाम में 720 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा हुआ था। जबकि चांदी की कीमत में 1000 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2020 में काॅरपोरेट को मिल सकती है 8 लाख करोड़ जैकपाॅट

विदेशों से सोना और चांदी दोनों चमके
लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़कर 1,551.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 27.20 डॉलर की तेजी लेकर 1,551.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.20 डॉलर उतरकर 18.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। अमरीकी हमले के बाद भू राजनैतिक तनाव बढ़ाने और तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चे तेल में भी उबाल आ गया। इसका असर डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं पर भी दिखा। विश्लेषकों का कहना है कि यदि तनाव बढ़ता है तो वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1575 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ेंः- 2020 में 45 हजार तक जा सकता है सोना, चांदी तय कर सकता है 60 हजार तक का सफर

स्थानीय बाजार में सोना नए शिखर पर
स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने के बावजूद वैश्विक कारकों से सोना स्टैंडर्ड 220 रुपए चमककर 41,290 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,120 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए उछलकर 30,900 रुपए पर पहुंच गई। पीली धातु के विपरीत चांदी हाजिर 150 रुपए टूटकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 126 रुपए उतरकर 47,527 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपए की बढ़त लेकर क्रमश: 940 रुपए और 950 रुपए प्रति इकाई पर रहे।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली चुनाव से पहले लोगों को बड़ा तोहफा, अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को मिली रजिस्ट्री

आज दोनों कीमती धातुओं भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,290 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,120 रुपए
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,500 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 47,527 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 940 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 950 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,900 रुपए

Hindi News / Business / Market News / 220 रुपए के इजाफे से नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी 150 रुपए टूटी

ट्रेंडिंग वीडियो