scriptशेयर बाजार में शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी, निफ्टी 12273 पर | Early rise in stock market, Sensex gained nearly 100 points, Nifty at | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी, निफ्टी 12273 पर

सेंसेक्स 99.28 अंकों की बढ़त के साथ 41674.42 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 27 अंकों की बढ़त 12273 पर कर रहा है कारोबार
ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर्स में देखने को मिल रही है बड़त, ऑयल लुढ़का

Dec 30, 2019 / 09:56 am

Saurabh Sharma

Sensex And Nifty

Stock market sluggish, Sensex falls by 33 points, Nifty flat

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) में शुरुआती तेजी देखने को मिल रही है। ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं सनफार्मा और सिपला जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आईटीसी और गेल के शेयरों में भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( Sesnsex ) की बात करें तो 99.28 अंकों की बढ़त के साथ 41674.42 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 0 (27.25 अंकों की बढ़त के साथ 12273.05 अंकों पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- रबी फसलों की होगी बंपर पैदावार, रिकॉर्डतोड़ हो सकता है गेहूं का उत्पादन

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 139 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर 108 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी 72, फार्मा 75, आईटी 50, कैपिटल गुड्स 84, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 59, टेक करीब 32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो ऑयल सेक्टर में गिरावट देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : देश की राजधानी दिल्ली में एक साल के उच्चतम स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी, सनफार्मा और गेल के शेयरों में बराबरी पर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। तीनों कंपनियों के शेयरों में 1.18, 1.15 और 1.14 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। अडानी पोट्र्स और सिपला के शेयरों में क्रमश: 1.09 और 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में 2.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कोल इंडिया 0.59 फीसदी, एचडीएफसी 0.58 फीसदी, बीपीसीएल 0.44 फीसदी और एसबीआई इंडिया 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी, निफ्टी 12273 पर

ट्रेंडिंग वीडियो