फेसबुक को पीछे छोड़ा-
कंपनीज मार्केट कैप वेबसाइट के मुताबिक बिटकॉइन का कुल मार्केट कैप वैल्यूएशन 1.163 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। इसके हिसाब से उसने दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है। फेसबुक का मार्केट कैप 926.27 अरब डॉलर है। इस साल जनवरी के पहले हफ्ते भी बिटकॉइन मार्केट कैप के मामले में फेसबुक से आगे निकल गई थी।
संपत्ति – मार्केट कैप
सोना – 11.231
एप्पल – 2.394
माइक्रोसॉफ्ट – 2.286
सऊदी एर्मको – 1.987
अलफाबेट (गूगल) – 1.887
अमेजन – 1.726
चांदी – 1.314
बिटकॉइन – 1.163