scriptसितंबर के महीने में सरकार को मिली सबसे बड़ी राहत, 95,480 करोड़ रुपए हुआ जीएसटी कलेक्शन | Biggest relief for govt in September, GST collection of Rs 95480 crore | Patrika News
बाजार

सितंबर के महीने में सरकार को मिली सबसे बड़ी राहत, 95,480 करोड़ रुपए हुआ जीएसटी कलेक्शन

मौजूदा वित्त वर्ष में जीएसटी कलेक्शन में सरकार को सितंबर में हुई सबसे ज्यादा कमाई
जून के महीने में आखिरी बार जीएसटी कलेक्शन हुआ था 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा

Oct 02, 2020 / 02:28 pm

Saurabh Sharma

Biggest relief for govt in September, GST collection of Rs 95480 crore

Biggest relief for govt in September, GST collection of Rs 95480 crore

नई दिल्ली। केंद्र सरकार को सितंबर के महीने में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। मौजूदा वित्त वर्ष में कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है और यह जून के बाद दूसरा मौका है जब जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 90 हजार करोड़ रुपए के पार गया है। आपको बता दें कि मौजूदा फिस्कल ईयर में सरकार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस की वजह से सरकार को जीएसटी कलेक्शन काफी कम प्राप्त हुआ है, जिसकी वजह से केंद्र और राज्यों के बीच विवाद भी हो गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- जानिए 2 अक्टूबर को कितना सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल पर कितने चुकाने होंगे दाम

95 हजार करोड़ पहुंचा जीएसटी का आंकड़ा
जीएसटी संग्रह सितंबर में 95,480 करोड़ रुपए रहा। सितंबर के जीएसटी संग्रह में पिछले महीने अगस्त के संग्रह से काफी वृद्धि देखने को मिली है। अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 86,449 करोड़ रुपए था। वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि सितंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 95,480 करोड़ रुपए रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 17,741 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 23,131 करोड़ रुपए, एकीकृत जीएसटी 47,484 करोड़ रुपए (माल के आयात से प्राप्त 22,222 करोड़ रुपए समेत) और उपकर 7,124 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्र 788 करोड़ रुपए सहित) देखने को मिला हैै।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस रिटेल के लिए दो दिनों में मुकेश अंबानी ने जुटाए करीब 12 हजार करोड़ रुपए

यह आंकड़े भी हैं सामने
एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी को 21,260 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी को 16,997 करोड़ रुपए दिए। नियमित निपटान के बाद सितंबर 2020 महीने में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्व केंद्रीय जीएसटी के लिए 39,001 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी के लिए 40,128 करोड़ रुपए रहा। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सितंबर 2020 का जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने के कुल जीएसटी संग्रह से चार फीसदी अधिक है। इस साल सितंबर में सालभर पहले की तुलना में माल के आयात से एकत्र कर 102 फीसदी और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व संग्रह 105 फीसदी रहा।

यह भी पढ़ेंः- इन दो बैंकों ने घटाई ब्याज दरें, जानिए कितना सस्ता हो जाएगा आपका होम और पर्सनल लोन

6 महीने में जीएसटी कलेक्शन में किस तरह से इजाफा

महीनाजीएसटी कलेक्शन ( करोड़ रुपए में )
अप्रैल32,294
मई62,009
जून90,917
जुलाई87,422
अगस्त86,449

Hindi News / Business / Market News / सितंबर के महीने में सरकार को मिली सबसे बड़ी राहत, 95,480 करोड़ रुपए हुआ जीएसटी कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो