scriptबाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 750 अंकों तक फिसला, निफ्टी 15000 अंकों पर कायम | Big fall in market, Sensex slipped by 750 pts, Nifty stay at 15000 pts | Patrika News
बाजार

बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 750 अंकों तक फिसला, निफ्टी 15000 अंकों पर कायम

निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 170 अंकों की गिरावट, सेंसेक्स 51 हजार अंकों से नीचे
ट्रेजरी यील्ड और डॉलर में तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली

Mar 04, 2021 / 10:13 am

Saurabh Sharma

Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine

Share market slip record high due to US bailout package and UK Vaccine

नई दिल्ली। अमरीकी और एशियाई बाजारों में गिरावट के कारण आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 51 हजार अंकों से नीचे खुलते हुए 750 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ खुला। वहीं निफ्टी 50 में 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो डॉलर में मजबूती और ट्रेजरी यील्ड में इजाफा होने की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। लगातार तीन दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही थी। आज बाजार में बड़ी गिरावट देखने कारे मिल रही थी।

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 654.78 अंकों की गिरावट के साथ 50,789.87 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सेंसेक्स 50,659.17 अंकों के साथ दिन के निचले स्तर पर भी चला गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 194.90 अंकों की गिरावट के साथ 15,050.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 10.91 अंकों की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई मिड-कैप 62.04 अंक और सीएनएक्स मिडकैप 111.70अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है। बैंक एक्सचेंज 796.06 और बैंक निफ्टी 707.40 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मेटल 426.25 और बीएसई ऑटो 251.37 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 144.85, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 125.64, बीएसई एफएमसीजी 63.95, बीएसई हेल्थकेयर 77, बीएसई पीएसयू 22.32 और टेक 10.23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बीएसई आईटी 8.70 और तेल और गैस 33.87 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.03 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी 0.79फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 0.14 फीसदी और टेक महिन्द्रा के शेयरों में 0.11 फीसदी की तेजी के साथ है। वहीं जेएसडब्ल्यु स्टील 3.45 फीसदी, टाटा स्टील 3.24 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.85 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 2.82 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 2.72 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Hindi News / Business / Market News / बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 750 अंकों तक फिसला, निफ्टी 15000 अंकों पर कायम

ट्रेंडिंग वीडियो