कितनी ब्रांचेज हुई प्रभावित-
बैंक ने बताया कि 5 जिलों की 49 बैंकिंग आउटलेट्स पर असर पड़ा है। हालांकि, इसमें से 45 आउटलेट्स गुरुवार को खोल दिए गए हैं। इन जिलों में 5 ब्रांच पर सर्विस शुरू नहीं की जा सकी। बैंक का कहना है कि इस नुकसान से उबरने में उन्हें कितना वक्त लगेगा कहना मुश्किल है साथ ही नुकसान का ठीक हिसाब वित्त वर्ष 2021 की दिसंबर तिमाही तक पता चल सकेगी । जिसमें अभी काफी वक्त है। इससे पहले फानी तूफान के नुकसान से उबरने में बैंक को 6 महीने लग गए थे।
बुधवार को आया तूफान-
अम्फान तूफान ( Amphan Cyclone ) ने बुधवार दोपहर 2:30 बजे पश्चिम बंगाल के तट को छूआ था, जिसके कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली। इस तूफान के चलते हवा 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चल रही है। जिसके बाद भारी बारिश होने की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए। इस तूफान से हुई तबाही को देकते हुए केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रूपए राहत की बात कही है।