scriptशुरू हुआ 38वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला,कई देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां पहुंचीं | 38th india international trade fair starts from today | Patrika News
बाजार

शुरू हुआ 38वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला,कई देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां पहुंचीं

यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 27 नवंबर तक चलेगा।

Nov 15, 2018 / 08:43 am

Manoj Kumar

Trade Fair

38वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू, कई देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां पहुंचीं

नई दिल्ली। अड़तीसवां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया। इस अंतरराष्ट्रीय मेले में देश विदेश की कई कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन किया। इस बार मेले की विषय वस्तु ग्रामीण उद्यम है। मेले का ‘थीम-पैवेलियन’ ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है। मेले में मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्वच्छ भारत जैसी सरकार की विभिन्न पहलों को भी पेश किया गया है।
अफगानिस्तान है साझीदार देश

इस बार साझीदार देश अफगानिस्तान है, जबकि भागीदार देशों में मुख्य केंद्र (फोकस) नेपाल है तथा राज्यों में झारखंड मुख्य केंद्र है। मेले में राज्यों, सरकारी विभागों, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लगभग 800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें ग्रामीण दस्तकार, शिल्पकार और एमएमई उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल हैं। अफगानिस्तान, चीन, हांगकांग, किर्गिस्तान, ईरान, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, तुर्की, ट्यूनीशिया, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात मेले में हिस्सा ले रहे हैं।
तैयार माल और सेवा क्षेत्र में निर्यातक बन रहा भारत

इस मौके पर चौधरी ने कहा कि भारत ने सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण जगह बना ली है। अब भारत कच्चा माल निर्यातक देश से आगे बढ़कर तैयार माल और सेवा क्षेत्र में निर्यातक बन रहा है। उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता कायम रखने की भी जरूरत है। संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि भारत अब दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने मेला परिसर में चलने वाले निर्माण के मद्देनजर सीमित क्षेत्र में इस वर्ष मेले का आयोजन करने के लिए आईआईटीएफ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आईआईटीएफ के जरिए एक छत के नीचे भारतीय परंपरा, संस्कृति और उद्योग गतिविधियों को देखने का अवसर मिलता है।

Hindi News / Business / Market News / शुरू हुआ 38वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला,कई देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां पहुंचीं

ट्रेंडिंग वीडियो