scriptShark Tank India S4: पीयूष बंसल ने किया रिकॉर्ड तोड़ निवेश, NOOE ब्रांड को मिली अब तक की सबसे बड़ी डील | Shark Tank India Season 4 lenskart Piyush Bansal made a record breaking investment NOOE biggest deal 5 crore judge oyo founder ritesh agrawal | Patrika News
कारोबार

Shark Tank India S4: पीयूष बंसल ने किया रिकॉर्ड तोड़ निवेश, NOOE ब्रांड को मिली अब तक की सबसे बड़ी डील

Shark Tank India Biggest Deal: शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में Boat के CEO अमन गुप्ता (Amit Gupta), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की मालकिन नमिता थापर (Namita Thapar) शादी डॉट कॉम के CEO अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) और शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह (Vineeta Singh) जज के रुप में शो में हैं

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 05:51 pm

Akash Sharma

Shark Tank India Season 4

Shark Tank India Season 4

Shark Tank India Biggest Deal: शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में एक स्पेशल मोमेंट में लेंसकार्ट के सह-संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल (Lenskart Peyush Bansal) ने शो का अब तक का सबसे बड़ा चेक साइन कर सुर्खियां बटोरीं। पीयूष बंसल ने प्रीमियम लाइफस्टाइल और एक्सेसरीज़ ब्रांड NOOE में 5 करोड़ रुपये में 51% की नियंत्रित हिस्सेदारी हासिल की। ​​यह शार्क टैंक इंडिया के इतिहास (Shark Tank India Season 4) में सबसे बड़ी डील है। भारतीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने में शो के बढ़ते महत्व को दर्शाता है।
Shark Tank India Season 4
Shark Tank India Season 4

NOOE ने जीता डिज़ाइन का ऑस्कर अवार्ड

पीयूष सूरी और नितिका पांडे की ओर से सह-स्थापित NOOE अपने स्कैंडिनेवियाई-प्रेरित न्यूनतम डिजाइनों और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है। NOOE ने रेड डॉट डिज़ाइन अवार्ड भी जीता है, बता दें कि इस अवार्ड को “डिज़ाइन का ऑस्कर” भी कहा जाता है। डेस्क सेट से लेकर स्टेशनरी तक NOOE के उत्पाद टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग करके तैयार किए जाते हैं और लंदन के प्रतिष्ठित हैरोड्स सहित नौ देशों के खुदरा स्टोर में बेचे जाते हैं। NOOE नाम पैलिंड्रोम से लिया गया है “कभी विषम या सम नहीं।” कंपनी के उत्पाद इन-हाउस डिज़ाइन किए गए हैं, जिनका उत्पादन भारत और चीन में होता है।

NOOE के फाउंडर्स की जर्नी

न्यूयॉर्क में एक्सेंचर में पूर्व अनुभव रखने वाले इंजीनियर पीयूष सूरी ने भारत लौटने के बाद एंटरप्रेन्योरशिप की ओर रुख किया। 2019 में नितिका पांडे के साथ NOOE शुरू करने से पहले उन्होंने यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्रेड के साथ काम किया था। औद्योगिक डिजाइन स्नातक नितिका ने कोपेनहेगन में अपने कौशल को निखारा और पोर्टेबल लैंप का एक संग्रह लॉन्च किया जो केवल तीन दिनों में बिक गया। उनके अनुभव ने उन्हें अपना खुद का ब्रांड बनाने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में, पीयूष के पास कंपनी में 55% हिस्सेदारी है, जबकि नितिका के पास 11% हिस्सेदारी है। शेष शेयर एंजेल निवेशकों, पारिवारिक मित्रों और ई-शॉप साझेदारी के बीच वितरित किए जाते हैं।

शार्क टैंक इंडिया में ऐसे मिली डील

फाउंडर्स ने शार्क टैंक इंडिया में अपनी पिच जजों के सामने रखी और इसमें 1% इक्विटी के लिए 50 लाख रुपये मांगे। जबकि उनके इन्नोवेटिव प्रोडक्ट ने शार्क (जजों) को प्रभावित किया। कंपनी की वित्तीय स्थिति ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं पैदा कीं। NOOE ने 2024 में, 1.4 करोड़ रुपये की बर्न दर के साथ 2.7 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की। 2025 के लिए अनुमान 6 करोड़ रुपये की बिक्री है, जिसमें 2.5 करोड़ रुपये बर्न होने की उम्मीद है। विचार-विमर्श के बाद, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और कुणाल बहल सहित शार्क ने बाहर निकलने का विकल्प चुना।

यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा चेक- Piyush Bansal

पीयूष बंसल ने 51% इक्विटी के लिए 3 करोड़ रुपये की पेशकश की, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर 5 करोड़ रुपये कर दिया। मजेदार बात यह रही कि इस डील को शार्क ने स्वीकार कर लिया। ग्लोवल विस्तार के लिए NOOE की क्षमता में उनके विश्वास का संकेत देते हुए बंसल ने जोर देकर कहा, “यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा चेक है।’
ये भी पढ़े: शताब्दी, Vande Bharat या तेजस एक्सप्रेस नहीं, ये है भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली ट्रेन!

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में ये हैं जज

शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 पैनलइस सीज़न में शार्क्स की एक प्रभावशाली लाइनअप शामिल है, जिसमें Boat के CEO अमन गुप्ता (Amit Gupta), एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की मालकिन नमिता थापर (Namita Thapar) शादी डॉट कॉम के CEO अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) और शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह (Vineeta Singh) शामिल हैं।

Hindi News / Business / Shark Tank India S4: पीयूष बंसल ने किया रिकॉर्ड तोड़ निवेश, NOOE ब्रांड को मिली अब तक की सबसे बड़ी डील

ट्रेंडिंग वीडियो