scriptइंदौर बाजार : तुवर और मसूर में लेवाली कमजोर | Indore bajar : Levali weak in Tuvar and Masoor 9 August 2022 | Patrika News
मंडी भाव

इंदौर बाजार : तुवर और मसूर में लेवाली कमजोर

नेफेड के पास चने के पर्याप्त स्टॉक होने से तेजी नहीं

Aug 09, 2022 / 07:16 pm

विशाल मात

इंदौर बाजार : तुवर और मसूर में लेवाली कमजोर

इंदौर बाजार : तुवर और मसूर में लेवाली कमजोर

इंदौर. ऊंची कीमतों पर लेवाली कमजोर रहने तथा आयातित दलहनों के भाव में आई गिरावट से तुवर और मसूर के भाव नरम रहे। मसूर दाल में 50 से 100 रुपए क्विंटल भाव टूट गए। सूत्रों का कहना है कि तुवर में लंबी मंदी के आसार नहीं है क्योंकि इस साल तुवर की बिजाई कम हुई है, जिससे उत्पादन आकड़ा कम आ सकता है। चने में भी लेवाली सुस्त हो गई है। नेफेड के पास पुराना स्टॉक अधिक होने से चने में तेजी के आसार नजर नहीं आ रहे है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4700, काबुली सूडान 6000, मसूर कनाड़ा 6700, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6700, तुवर लेमन 7550, तुवर अफ्रीका 8000, तुवर अरुषा 6100, गजरी 6000 व उड़द एफएक्यू 7450 रुपए तेज रही।
दलहन- चना 5000 से 5050, विशाल 4700 से 4925, डंकी चना 4400 से 4550, मसूर 6675 से 6700, तुवर महाराष्ट्र 8000 से 8300, कर्नाटक 8200 से 8500, निमाड़ी 7000 से 8000, मूंग 6500 से 6600, एवरेज 5500 से 6000, उड़द 7600 से 8000, मीडियम 6300 से 6800, गर्मी का उड़द 7000 से 7600 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6200 से 6300, मीडियम 6400 से 6500, बोल्ड 6600 से 6700, मसूर दाल मीडियम 7800 से 7900, बोल्ड 8000 से 8100, तुवर दाल सवा नंबर 10100 से 10200, फूल 10300 से 10700, बेस्ट तुवर दाल 11000 से 11700, नई बेस्ट 12000 से 12500, मूंग दाल मीडियम 8750 से 8850, बोल्ड 8950 से 9050, मूंग मोगर 9050 से 9150, बोल्ड 9250 से 9350, उड़द दाल मीडियम 9300 से 9400, बोल्ड 9500 से 9600, उड़द मोगर 10000 से 10100, बोल्ड 10200 से 10300 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11500, (42-44) 11300, (44-46) 11100, (58-60) 9800 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10500 से 11500, तिबार 8500 से 9500 , दुबार 7500 से 8500, मिनी दुबार 6500 से 7500, बासमती सेला 7500 से 9500, मोगरा 4000 से 6000, दुबराज 3500 से 4500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8000, राजभोग 7000, परमल 2550 से 2700, हंसा सेला 2500 से 2675, हंसा सफेद 2450 से 2500, पोहा 4200 से 4600 रुपए क्विंटल बिका।
गेहंू मिल भाव
संघवी देवास 2425, बजरंग एग्रो घाटाबिल्लौद 2420, खंडवा ऑयल 2450, अक्षत एग्रो निमरानी 2450, संघवी निमरानी 2450, पारख पीथमपुर 2380 रुपए क्विंटल।

Hindi News / Business / Mandi Bhav / इंदौर बाजार : तुवर और मसूर में लेवाली कमजोर

ट्रेंडिंग वीडियो