scriptउपार्जन : सरकार ने तय की नीति, अफसरों को पता नहीं कब से शुरू होगी तौल, सात दिन बाद भी नहीं मिला आदेश | , some did not receive the order even after seven days | Patrika News
समाचार

उपार्जन : सरकार ने तय की नीति, अफसरों को पता नहीं कब से शुरू होगी तौल, सात दिन बाद भी नहीं मिला आदेश

शासन ने तेरह दिन पहले समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन नीति तय कर दी, शत प्रतिशत केंद्रों पर नहीं शुरू होगी तौल, कई केंद्र पोर्टल की तकनीकी में फंसे

खंडवाJul 08, 2024 / 11:31 am

Rajesh Patel

moong.jpg

Moong

शासन ने तेरह दिन पहले समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन नीति तय कर दी, शत प्रतिशत केंद्रों पर नहीं शुरू होगी तौल, कई केंद्र पोर्टल की तकनीकी में फंसे

केंद्रों पर देर से पहुंची सामग्री
शासन ने तेरह दिन पहले समर्थन मूल्य पर मूंग उपार्जन नीति तय कर दी। बावजूद इसके जिले में अभी तक शत प्रतिशत केंद्रों पर तौल शुरू नहीं हो सकी। कुछ केंद्रों में तकनीकी खामी तो ज्यादातर केंद्रों में जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते केंद्र शुरू नहीं हो सके। कुछ केंद्रों पर सामग्री ही देर से पहुंची। हैरानी की बात तो यह कि जिला उपार्जन समिति ने एक जुलाई को ही नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए। लेकिन ज्यादातर नोडल अधिकारियों को सात दिन बाद भी उन्हें पता नहीं कि किस केंद्र के नोडल अधिकारी हैं। इतना ही नहीं उन्हें यह भी पता नहीं कि मूंग की खरीदी कब से शुरू होगी। कई ने तो यहां तक बताए कि अभी उन्हें आदेश ही नहीं मिला है।
नोडल अधिकार बनाए जाने की जानकारी नहीं

रविवार दोपहर पत्रिका ने नोडल अधिकारियों के फोन पर संपर्क किया तो कुछ ने जवाब दिया कि उन्हें पता ही नहीं है कि उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है। हरसूद सोसायटी खरीद केंद्र बना है। यहां की खरीदी शिव वेयर हाउस रेवापुर में होगी। इस केंद्र का नोडल अधिकारी पटवारी रजनी पटेल और सहायक नोडल अधिकारी कृषि विस्तार अधिकारी पंच फूला जौजांरे को बनाया गया है। पटवारी रजनी का जवाब है कि उन्हें नोडल अधिकार बनाए जाने की जानकारी नहीं है। अभी तक आदेश नहीं मिला है। पटवारी विजेंद्र कास्डे को विपणन खंडवा का नोडल बनाया गया है। इनका जवाब है कि रविवार को तौल केंद्र बंद रहता है। पूछकर बताता हूंकि तौल चालू हुई या नहीं। बाद में बताया कि सोमवार से खरीदी चालू होगी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील नागराज को समिति रिछफल केंद्र अक्षिता वेयर हाउस का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका कहना है कि रिछफल में तौल चालू हो गई है। मंजू पटेल वेयर हाउस और सीड्स एग्रो वेयर हाउस में सोमवार से तौल चालू होगी। इसी तरह ज्यादातर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों का मालूम नहीं कि केंद्र पर तौल शुरू हो गई।
छनेरा में नियुक्त नहीं हुआ दूसरा सर्वेयर

छनेरा में सर्वेयर विरेन्द्र रघुवंशी पर किसानों ने 200-200 रुपए मांगने का आरोप लगाए। अधिकारियों ने फौरन हटाने की कार्रवाई कर दूसरा सर्वेयर नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी राधा मोहन विश्वनोई ने बताया कि सर्वेयर को हटा दिया गया है। आशापुर को प्रभार दिया गया है। सोमवार तक नए सर्वेयर को नियुक्त करने की प्रक्रिया की जाएगी।
————————————————————————————-

नोडल सहायक नोडल समिति खरीद केंद्र

हेमंत सावले बलराम सिलाले विपणन खंडवा सेंट्रल वेयर हाउस

विजेंद्र कास्डे युएस आर्य विपणन खंडवा गुर्जर वेयर हाउस गुड़ी खेड़ा

सुनील नागराज एनएस कनासिया समिति रिछफल अक्षिता वेयर हाउस
पिंटू रावत विजय सोलंकी समिति मोहना सीड्स एंड ग्रेंस वेयर हाउस करोली

धर्मेंद्र सिंह विष्णु विरला समिति मूंदी मंजू पटेल वेयर हाउस गोड खेड़ा

अनिल जमरे राजबहादुर सोलंकी समिति किल्लौद अन्नपूर्णा एग्रो वेयर हाउस
राधा मोहन संतोष भालसे समिति छनेरा पटेल वेयर हाउस छनेरा

रजनी पटेल पंच फूला जौजांरे मार्केटिंग हरसूद शिव वेयर हाउस रेवापुर

कविता कनाड़े लोकेंद्र सिंह वर्मा समिति आशापुर दिव्य शक्ति वेयर हाउस
श्याम सुंदर रोहित सोलंकी विपणन खालवा धीर वेयर हाउस

—————————————————————————————————-

नोट : जिला उपार्जन समिति की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार नोडल व सहायक नोडल, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी शामिल हैं।

Hindi News/ News Bulletin / उपार्जन : सरकार ने तय की नीति, अफसरों को पता नहीं कब से शुरू होगी तौल, सात दिन बाद भी नहीं मिला आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो