दिलचस्प यह है कि इसके संस्थापक सदस्यों में दो सदस्य श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को इस कंपनी की शुरुआत से पहले लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनी में कामयाबी नहीं मिली थी। उन्होंने अपनी विफलता से निराश होने के बजाय नई कंपनी शुरू करने की योजना बनाई और इसके लिए अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च किया। बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट श्रीहर्ष और नंदन ने अगस्त 2013 में अपना पहला वेंचर बंडल शुरू किया, लेकिन जल्द ही उन्हें मार्केट में बनी अनिश्चितता के कारण इसे बंद करना पड़ा। फिर दोनों ने फूड डिलीवरी के लिए कंपनी शुरू करने की योजना पर काम करना प्रारंभ किया।
इसी बीच उनकी मुलाकात आईआईटी खडग़पुर से पढ़ाई कर चुके राहुल जैमिनी से हुई। तीनों ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया। फिर मार्केट रिसर्च के बाद अगस्त 2014 में बंगलुरु में स्विग्गी की शुरुआत कर दी। शुरुआत में उन्होंने रेस्टोरेंट संचालकों से अपनी इस आनॅलाइन एप्लीकेशन और प्लेटफॉर्म का यूज करने को कहा। कस्टमर्स को कुछ ही समय में मनचाहा फूड अपने घर के दरवाजे पर मिलने लगा, जिससे इसकी पॉपुलैरिटी बढऩे लगी। धीरे-धीरे उनका फूड डिलीवरी का आइडिया चल निकला तो उन्होंने अपनी कंपनी का नेटवर्क बढ़ाना शुरू कर दिया। अब तक वह देश के सभी प्रमुख शहरों को जोड़ चुके हैं। आज स्विग्गी फूड की होम डिलीवरी के लिए देश में सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बन चुका है।