scriptऐसे प्रमोट करें अपना ब्रांड तो बिजनेस से हो जाएंगे मालामाल, जानिए क्या हैं ये टिप्स | Brand promotion to make business millionaire tips in hindi | Patrika News
मैनेजमेंट मंत्र

ऐसे प्रमोट करें अपना ब्रांड तो बिजनेस से हो जाएंगे मालामाल, जानिए क्या हैं ये टिप्स

ब्रांड की इमेज के लिए बनाया गया विज्ञापन ठीक वैसा ही होना चाहिए, जैसा कि ब्रांड है। जानते हैं कैसे बना सकते हैं ब्रांड की पावरफुल इमेज

Aug 24, 2018 / 11:29 am

सुनील शर्मा

social media,business,marketing,Management Mantra,career tips,career tips in hindi,jobs in hindi,business tips in hindi,

millions package job for iit professionals

भीड़ से भरे मार्केट प्लेस में ब्रांड की इमेज कस्टमर्स को प्रॉडक्ट की ओर आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाता है। कोई भी ऐसे ब्रांड की तरफ रुख नहीं करेगा, जो खुद को रिप्रेजेंट तो एक तरीके से करता हो और होता कुछ और ही हो। इसलिए ब्रांड इमेज पर बतौर एंटरप्रेन्योर आपका ध्यान देना बहुत जरूरी है। ब्रांड की इमेज के लिए बनाया गया विज्ञापन ठीक वैसा ही होना चाहिए, जैसा कि ब्रांड है। जानते हैं कैसे बना सकते हैं ब्रांड की पावरफुल इमेज-
आइडेंटिटी पर फोकस
हमेशा एक बात याद रखें कि आप अपनी कंपनी का नाम बनाने के लिए कितने ही प्रयास करें, वे हमेशा कम ही पडऩे वाले हैं लेकिन ध्यान में रखें कि विज्ञापन ऐसा हो, जो कस्टमर को इस बात का यकीन दिलाए कि प्रॉडक्ट उसके लिए फायदे का है।
सही माध्यम का चुनाव
अपनी कंपनी की इमेज बनाने के लिए सही माध्यम का चुनाव करें। विज्ञापन के अलग-अलग माध्यम अलग-अलग लक्ष्यों के लिए होते हैं। जैसे डिस्प्ले एड्स जागरूकता के लिए होते हैं, इनसे रेस्पॉन्स नहीं मिलता। मार्केटिंग गोल्स को तय करने में ये चीजें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इमेज न बदलें
कस्टमर के दिमाग में किसी कंपनी का लेआउट, कलर और लोगो बड़ी मुश्किल से सेट होता है। ये सब चीजें भी स्टैंडर्ड कॉर्पोरेट मैन्युअल के हिसाब से डिजाइन होती हैं। इसलिए इनमें बार-बार बदलाव न करें, इससे कस्टमर कन्फ्यूज हो सकता है। ग्राहक के मन में अपनी कंपनी की ऐसी छवि तैयार करें, जो लंबे समय तक उसे याद रहे।
सहयोग लें बिना झिझक
कई बार इमोशनल सपोर्ट की कमी भी बर्नआउट का कारण बन जाती है। हो सकता है कि आपके परिवार वाले और दोस्त आपकी स्थिति का आकलन ठीक से नहीं कर पा रहे हों। ऐसे में अपनी जान-पहचान के दूसरे एंटरप्रेन्योर्स का सहयोग लें और उनसे सुझाव मांगें। उनके सुझावों पर अमल करें।
खुद को मानें एंप्लॉई
किसी भी एंटरप्रेन्योर के लिए अपने काम से दूर रहना बहुत मुश्किल होता है इसलिए वे दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। अपनी इस आदत को छोड़ें और खुद को एंप्लॉई मानते हुए काम करें। इसलिए हर रोज सुबह काम पर जाने के लिए तैयार हों, काम के तय घंटों में काम करें और उसके बाद अपने परिवार को समय दें या फिर खुद की पसंद का कोई काम करें। इस तरह आपका बर्नआउट आसानी से दूर हो जाएगा।

Hindi News / Education News / Management Mantra / ऐसे प्रमोट करें अपना ब्रांड तो बिजनेस से हो जाएंगे मालामाल, जानिए क्या हैं ये टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो