ऐसे हुई ठगी
20 जनवरी 2025 तक पैसा वापस नहीं आने पर शिक्षक ने गूगल से हिटाची एटीएम के कस्टमर केयर का नंबर मिला। इसमें फोन किया, तो मुझे कस्टमर केयर वाले नंबर दिए और बोले कि इस नंबर में बात कर लो। संबंधित नंबर से बात करने पर अकाउंट नंबर मांगे और एटीएम को सुधारने की बात कही। शिक्षक ने अपना अकाउंट नंबर संबंधित मोबाइल धारक को दिया। इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर धारक अपना फोन काट दिया। शिक्षक के मोबाइल नंबर में फोन आया और बोला कि आप अपने मोबाइल पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करो। उसके बाद शिक्षक ने अपने मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड किया।
ऐप को खोलने के बाद उसमें स्क्रीन रीडर को टच करने बोला गया। शिक्षक ने स्क्रीन रीडर को टच किया। इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर के धारक ने कहा कि आप के खाते में 400 रुपए 4 घंटे में आ जाएगा। फिर ठग ने मोबाइल चालू रखने के लिए कहा। उसके बाद खाता से लगातार पैसे कटते रहे। अकाउंट से मोबाइल नंबर के धारक ने 1,50,000 रुपए का ऑनलाइन
ठगी की है। सांकरा पुलिस ने मोबाइल नंबर 6262919379 व 9234169144 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।