scriptCG Accident: दुर्ग से पुरी जा रही बस ट्रक से टकराई, 6 माह के मासूम की मौत, 43 लोग घायल | Bus going from Durg to Puri collides with truck, 6 month old innocent died | Patrika News
महासमुंद

CG Accident: दुर्ग से पुरी जा रही बस ट्रक से टकराई, 6 माह के मासूम की मौत, 43 लोग घायल

G Accident: छह माह उम्र की बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई है। यह बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी। टीआई अमित शुक्ला दल बल के साथ घायलों को अस्पताल पंहुचाने जुटे रहे।

महासमुंदJan 24, 2025 / 10:16 am

Love Sonkar

cg accident

cg accident

CG Accident: महासमुंद से गुजरने वाली हाईवे एनएच 53 पर सरायपाली में सुबह सुबह खड़ी ट्रक से एक बस टकराई है। इस बस में सवार 43 लोग घायल हुए हैं। कुल 18 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG Kawardha Bus Fire: 40 यात्रियों भरी बस में लगी आग, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

बताया जा रहा है कि एक छह माह उम्र की बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई है। यह बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही थी। टीआई अमित शुक्ला दल बल के साथ घायलों को अस्पताल पंहुचाने जुटे रहे। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल ले जाने के लिए जिले भर से एंबुलेंस मंगाई गई थी।

Hindi News / Mahasamund / CG Accident: दुर्ग से पुरी जा रही बस ट्रक से टकराई, 6 माह के मासूम की मौत, 43 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो